शीश पर शोभे मुकुट.. कानों में कुंडल, रामलला ने धारण किए दिव्य आभूषण
भगवान राम को दिव्य आभूषणों और वस्त्रों से सजाया गया है. भगवान राम गर्भ गृह में पीले रंग की धोती तथा लाल रंग के अंगवस्त्रम में नजर आ रहे हैं. इन वस्त्रों पर सोने की जरी और तारों का काम है. भगवान के वस्त्र पर शंख, पद्म, चक्र और मयूर के डिजाइन बने हुए हैं.
500 सालों के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार प्रभु श्रीराम अयोध्या में बने राम मंदिर में विराजमान हो गये हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित हजारों की संख्या में गणमान्य लोगों की मौजूदगी में रामलला के दिव्य मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा की गई. इस दौरान भगवान राम को दिव्य आभूषणों और वस्त्रों से सजाया गया है. भगवान राम गर्भ गृह में पीले रंग की धोती तथा लाल रंग के अंगवस्त्रम में नजर आ रहे हैं. इन वस्त्रों पर सोने की जरी और तारों का काम है. भगवान के वस्त्र पर शंख, पद्म, चक्र और मयूर के डिजाइन बने हुए हैं. भगवान राम के वस्त्रों की डिजाइन और निर्माण का काम दिल्ली के ड्रेस डिजाइनर मनीष त्रिपाठी ने किया है.