Ram Mandir Bhumi Pujan: मुस्लिम पक्षकार इकबाल अंसारी को मिला निमंत्रण पत्र, बतायी राम की इच्छा
Ram Mandir Bhumi Pujan राम जन्मभूमि के पांच अगस्त को होनेवाले भूमिपूजन के लिए तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. इसकी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है और राम जन्मभूमि पूजन के लिए आमंत्रण गणमान्य लोगों को भेजे जा रहे हैं.
Ram Mandir Bhumi Pujan, लखनऊ : राम जन्मभूमि के पांच अगस्त को होनेवाले भूमिपूजन के लिए तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. इसकी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है और राम जन्मभूमि पूजन के लिए आमंत्रण गणमान्य लोगों को भेजे जा रहे हैं. इस पूजन का आमंत्रण अयोध्या मामले में मुस्लिम पक्षकार इकबाल अंसारी को भेजा गया है. भूमि पूजन का निमंत्रण पत्र मिलने पर उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि यह भगवान राम की इच्छा थी कि मुझे पहला निमंत्रण मिले. मैं इसे स्वीकार करता हूं.
Iqbal Ansari, former litigant in Ayodhya land dispute case, receives invitation to attend the foundation laying ceremony of #RamTemple in Ayodhya. He says, "I believe it was Lord Ram's wish that I receive the first invitation. I accept it." pic.twitter.com/z1PZMJdwsw
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 3, 2020
उमा भारती नहीं होंगी शामिल
राम जन्मभूमि के पांच अगस्त को होनेवाले भूमिपूजन के लिए तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. इसकी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. पांच अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां पर भूमि पूजन करेंगे. भूमि पूजन के पहले गृहमंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष के कोविड संकर्मित आने के कारण चिंताए बढ़ गयी है. इस पर भारतीय जनता पार्टी की नेता उमा भारती ने भी ट्वीट कर कहा है कि वो अयोध्या के भूमि पूजन कार्यक्रम में तो आएंगी, लेकिन मंदिर स्थल पर ना रहकर सरयू नदी के तट पर रहेंगी.
जोर-शोर से चल रही है तैयारियां
पांच अगस्त को राम मंदिर की भूमि पूजन के लिए अयोध्या पूरी तरह सज कर तैयार हो गयी है. रामनगरी राममय हो गयी है. सरयू तट से लेकर राम की पैड़ी तक का रूप-रंग बदल चुका है. अखाड़े, आश्रम और मंदिरों की साज-सज्जा हो चुकी है. सरयू तट और राम की पैड़ी दीपों से जगमगा रहे हैं. वहीं, भूमि पूजन कार्यक्रम की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. भूमि पूजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे. पीएम मोदी पांच अगस्त को 11-11:15 बजे अयोध्या पहुंचेंगे. करीब तीन घंटे यहां पर रुकेंगे. प्रधानमंत्री सबसे पहले हनुमानगढ़ी में दर्शन करेंगे. यहां विशेष पूजा होगी
Posted By : Rajat Kuamr