Loading election data...

सीएम योगी ने अयोध्या में गर्भगृह का पहला पत्थर किया स्थापित, बोले- राममंदिर भारत का राष्ट्र मंदिर होगा

अयोध्या में आज यानी 1 जून को रामलला मंदिर के निमित्त गर्भगृह का शिला पूजन किया गया. सीएम योगी आदित्यनाथ ने पूजन के बाद गर्भगृह में आधारशिला का पहला पत्थर स्थापित किया. कार्यक्रम में सीएम योगी के अलावा डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद रहे.

By Prabhat Khabar News Desk | June 1, 2022 10:51 AM

Ayodhya News: अयोध्या में रामलला के मंदिर निर्माण का कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है. इस क्रम में आज यानी 1 जून को मंदिर के निमित्त गर्भ गृह का शिला पूजन किया गया. सीएम योगी ने पूजन के बाद गर्भगृह में पहला पत्थक स्थापित किया. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी के अलावा डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में शामिल सभी संतों का धन्यवाद व्यक्त किया.

500 साल की तपस्या पूरी- सीएम योगी

इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि, आज से दो साल पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने भगवान श्री राम के मंदिर के निर्माण कार्य की आधारशिला रखी थी. उन्होंने कहा कि पौने दो साल में मंदिर निर्माण कार्य जिस रफ्तार से आगे बढ़ा है. आज उसमें एक और महत्वपूर्ण कड़ी और जुड़ चुकी है. मुख्यमत्री ने कहा कि 500 साल की तपस्या पूरी हो चुकी है. उन्होंने कहा कि, राममंदिर भारत का राष्ट्र मंदिर होगा. इस मंदिर का निर्माण पूरी भव्यता के साथ किया जाएगा.

राम मंदिर भारत का राष्ट्र मंदिर होगा- सीएम योगी

सीएण योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछले 500 साल से देश के साधु-संत राम मंदिर आंदोलन को चला रहे थे, आज उन सभी लोगों के दिल को खुशी मिली होगी, गर्भगृह का पहला पत्थर रख दिया है, गोरक्षनाथ पीठ की तीन पीढ़ी इस मंदिर आंदोलन से जुड़ी हुई थी. उन्होंने कहा कि आज से शिलाओं के रखने का काम तेजी से शुरू हो जाएगा, अब वो दिन दूर नहीं है जब मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर अयोध्या धाम में बनकर तैयार हो जाएगा. यह मंदिर भारत का राष्ट्र मंदिर होगा.

2023 तक गर्भगृह का निर्माण कार्य हो जाएगा पूर्ण

अयोध्या में 1 जून यानी आज सुबह 9 बजे से नक्काशी दार पत्थरों से रामलला के गर्भ गृह का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है. पहले पत्थर के स्थापित होने के बाद साल 2023 दिसंबर तक गर्भ गृह का कार्य पूर्ण हो जाएगा.

अयोध्या में रामलला के मंदिर निर्माण कार्य को लेकर मेयर ऋषिकेश उपाध्याय ने बताया कि, सभी लंबित परियोजनाओं को समयबद्ध तरीके से क्रियान्वित किया जाएगा. सभी परियोजनाओं की डीपीआर, जो पाइपलाइन में हैं, राज्य सरकार को भेजी जाएंगी, जैसा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट किया है कि अयोध्या राज्य सरकार की प्राथमिकता सूची में रहेगा, अयोध्या प्रशासन जल्द से जल्द लंबित परियोजनाओं को क्रियान्वित करना चाहता है.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, आज ये हमारा सौभाग्य है कि राम जन्मभूमि मंदिर के गर्भगृह में भी शिलाओं को व्यवस्थित रूप से रखने की शास्त्रीय परंपरा के निर्वहन का कार्यक्रम आज पूज्य संतों और न्यास के पदाधिकारियों की उपस्थिति में शुरू हो चुका है. उन्होंने कहा कि, श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण कार्य का शुभारंभ लगभग 2 वर्ष पहले प्रधानमंत्री मोदी के करकमलों से हुआ और सफलतापूर्वक ये निर्माण कार्य आगे बढ़ रहा है.

Next Article

Exit mobile version