अयोध्या के विकास को लेकर पीएम मोदी की बैठक, राम मंदिर निर्माण की जानेंगे प्रगति, दे सकते हैं ये निर्देश
Ayodhya Development, PM Modi Meeting With CM Yogi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र आज अयोध्या में चल रहे विकास कार्यों का हाल जानेंगे. इसको लेकर पीएम मोदी आज यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ वर्चुअल मीटिंग करेंगे. बैठक में सीएम योगी पीएम मोदी को अयोध्या में हो रहे निर्माण से संबंधित सारी जानकारी देंगे.
-
अयोध्या में चल रहे विकास कार्यों की पीएम मोदी करेंगे समीक्षा
-
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से पीएम करेंगे सीधा संवाद
-
विकास कार्यो का लेंगे जाएजा, दे सकता हैं कुछ सुझाव
Ayodhya Development, PM Modi Meeting With CM Yogi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज अयोध्या में चल रहे विकास कार्यों का हाल जानेंगे. इसको लेकर पीएम मोदी आज यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ वर्चुअल मीटिंग करेंगे. बैठक में सीएम योगी पीएम मोदी को अयोध्या में हो रहे निर्माण से संबंधित सारी जानकारी देंगे. जिसमें सीएम योगी नये निर्माण, बुनियादी ढांचे, रेलवे स्टेशन, हवाई अड्डे, आधुनिकीकरण समेत योजनाओं की प्रगति और आगे की नई योजनाओं का खाका पेश करेंगे.
गौरतलब है कि बीते साल अगस्त के महीने में रामनगरी अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण का पीएम मोदी ने भूमि पूजन किया था. इसके अलावा समय समय पर वो अयोध्या में निर्माण और विकास कार्यों की जानकारी भी लेते रहते हैं. इसी कड़ी में पीएम मोदी आज अयोध्या में हो रहे विकास कार्यों के प्रोग्रेस रिपोर्ट के बारे में जानेंगे. इस दौरान वो सीएम योगी को कई सुझाव भी दे सकते हैं.
पीएम की समीक्षा बैठक को लेकर मंदिर निर्माण और अयोध्या विकास से जुड़े सबी अधिकारियों ने मीटिंग की तैयारी कर ली है. बात करें आज के मीटिंग की तो आज राम मंदिर से लेकर सरयुघाट के सौंदर्यीकरण और चर्चा हो सकती है. भगवान राम की प्रतिमा को लेकर भ बात हो सकती है. अयोध्या वैदिक नगर के साथ तीर्थ नगरी. हेरिटेज सिटी समेत कई कई मुद्दों पर बातचीत हो सकती है.
बता दें, अयोध्या के विकास के लिहाज से हाईवे का सुंदरीकरण और फ्लाईओवर की दीवारों पर रामायण के प्रसंग अंकित कर दिए गए हैं. हाईवे के डिवाइडरों पर पौधरोपण का काम तेजी से हो रहा है. इसके अलावा भी कई और विकास के काम किये जा रहे है. जिसकी आज पीएम मोदी के सामने समीक्षा होगी. वहीं, विकास कार्य को लेकर पीएम मोदी कुछ नये निर्देश भी दे सकते हैं.
Posted by; Pritish Sahay