Loading election data...

Ram Mandir Pran Pratishtha: श्री राम 114 कलश के जल से करेंगे स्नान, देखें ये खास वीडियो

Ram Mandir Pran Pratishtha: प्राण प्रतिष्ठा के पांचवें दिन रविवार 21 जनवरी को स्थापित देवताओं का दैनिक पूजन होगा. इसके बाद हवन, पारायण, आदि कार्य होंगे. 22 जनवरी को पीएम मोदी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होंगे. 23 जनवरी से आम श्रद्धालुओं को रामलला के दर्शन मिलेंगे.

By Amitabh Kumar | January 21, 2024 2:22 PM

श्री राम 114 कलश के जल से करेंगे स्नान, प्राण प्रतिष्ठा का एक दिन शेष #rammandirpranpratishtha

श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा के पांचवें दिन रविवार 21 जनवरी को स्थापित देवताओं का दैनिक पूजन होगा. इसके बाद हवन, पारायण, आदि कार्य होंगे. प्रातः मध्वाधिवास, मूर्ति का 114 कलशों के विविध औषधीयुक्त जल से स्नपन, महापूजा, उत्सवमूर्ति की प्रासाद‌ परिक्रमा होगी. इसके बाद शय्याधिवास, तत्लन्यास, महान्यास आदिन्यास, शान्तिक-पौष्टिक -अघोर होम, व्याहति होम, रात्रि जागरण, सायं पूजन एवं आरती होगी.

Also Read: Ram Mandir Pran Pratishtha: श्री राम 114 कलश के जल से करेंगे स्नान, प्राण प्रतिष्ठा का एक दिन शेष

Next Article

Exit mobile version