11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ram Mandir Trust Controversy : थम नहीं रहा है विवाद अब हुआ बड़ा खुलासा, ट्रस्ट ने और भी खरीदी है जमीन

Ram mandir ghotala| Know the land scam news of ram mandir : यह खरीद 18 मार्च को गयी है पहली कीमत 18.5 करोड़ रुपये पर 1.208 हेक्टेयर और दूसरी 8 करोड़ रुपये में 1.037 हेक्टेयर (1 हेक्टेयर = 10,000 वर्ग मीटर) . इस रिपोर्ट में आधिकारिक रिपोर्ट का हवाला दिया गया है. ये जमीन हरीश पाठक और कुसुम पाठक के नाम से बताया जा रहे हैं जो नवंबर 2017 में उनके नाम से हुए बताये जा रहे हैं.

राम मंदिर ट्र्स्ट की ओर से खरीदी गयी जमीन को लेकर विवाद हुआ तो प्रधानमंत्री कार्यालय को हस्तक्षेप करना पड़ा. अब इस मामले में कई और तथ्य सामने आ रहे हैं. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ट्रस्ट ने एक ही दिन में दो अलग- अलग कीमतों पर जमीन खरीदी है.

यह खरीद 18 मार्च को गयी है पहली कीमत 18.5 करोड़ रुपये पर 1.208 हेक्टेयर और दूसरी 8 करोड़ रुपये में 1.037 हेक्टेयर (1 हेक्टेयर = 10,000 वर्ग मीटर) . इस रिपोर्ट में आधिकारिक रिपोर्ट का हवाला दिया गया है. ये जमीन हरीश पाठक और कुसुम पाठक के नाम से बताया जा रहे हैं जो नवंबर 2017 में उनके नाम से हुए बताये जा रहे हैं.

Also Read: कोरोना के सभी वेरिएंट से लड़ने की ताकत रखती है DRDO की 2-DG दवा, नये शोध में हुआ खुलासा

इस जमीन को सुल्तान अंसारी और रवि मोहन तिवारी से ट्रस्ट ने 18 मार्च को खरीदा. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि इन दोनों ने हरीश और कुसुम पाठक से यह जमीन 2 करोड़ रुपये में खरीदी थी जिसे ट्रस्ट को 18 मार्च को 18.5 करोड़ रुपये में बेच दी. इसी सौदे पर आम आदमी पार्टी और समाजवादी पार्टी ने सवाल खड़ा किया है. इस मामले पर ट्रस्ट ने किसी भी तरह के भ्रष्टाचार से इनकार कर दिया है.

इस रिपोर्ट में जो नयी बात सामने आयी है उसमें यह पता चला है कि उसी दिन ट्रस्ट ने एक और प्लाट खरीदा है जो सीधे हरीश और कुसुम पाठक से खरीदा गया है जो 1.037 हेक्टेयर का है जिसकी कीमत 8 करोड़ रुपये है .

इस मामले की इंडियन एक्सप्रेस ने जांच की तो पता चला सितंबर 2019 में हरीश पाठक और कुसुम पाठक और सुल्तान अंसारी सहित नौ अन्य व्यक्तियों के बीच हस्ताक्षरित समझौते किया था जिसके लिए 2 करोड़ रुपये तय की राशि तय की गयी थी.

इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि एक सरकारी अधिकारी ने दावा किया है कि पाठक ने ट्रस्ट को सीधे जमीन बेचा है उन्होंने बताया कि 2019 का समझौता रद्द होने के बाद, कुसुम और हरीश पाठक तकनीकी रूप से ट्रस्ट को सीधे जमीन बेचने के लिए स्वतंत्र थे.

Also Read: एक साल तक नहीं हुई जमानत याचिका पर सुनवाई, हैरान हुआ सुप्रीम कोर्ट कहा- यह तो आरोपी के अधिकारों का हनन है

इस पूरे विवाद पर ट्रस्ट ने भी अपना पक्ष रखा और बताया कि यह जमीन सड़क से सटा हुआ था, जो निकट भविष्य में चार लेन की बनायी जानी है और यही रास्ता राम जन्मभूमि मंदिर तक जाने वाला है. इस जमीन को 1,423 रुपये प्रति वर्ग फुट पर खरीदा गया है जो बाजार की कीमत से काफी कम है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें