Uttar Pradesh News, Ram Mandir : गणतंत्र दिवस (Republic Day Parade) के मौके पर राजपथ पर निकलने वाली झांकियों में इस बार उत्तर प्रदेश की झांकी पर सबकी निगाहें थीं. उत्तर प्रदेश की ओर से इस बार राम मंदिर की झांकी को राजपथ पर दिखाया था, जिसने सबका दिल भी जीता. राजपथ पर दिखाई गई राम मंदिर की झांकी ने बाजी मार ली है. यूपी की झांकी को पहला स्थान मिला है.
जहां अयोध्या सियाराम की
देती समता का संदेश..कला और संस्कृति की धरती
धन्य-धन्य उत्तर प्रदेश… pic.twitter.com/WwPskQHnHn— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 26, 2021
बता दें कि राजपथ पर बनाई गई राज्यों की झांकियों में से उत्तर प्रदेश की भव्य झांकी को पहला स्थान मिला है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार को इस झांकी के लिए उत्तर प्रदेश सरकार को पुरूस्कार भी देंगे. वहीं बता दें कि पिछले गणतंत्र दिवस पर उत्तर प्रदेश के झांकी को दूसरा स्थान मिला था.
जानकारी के मुताबिक राजपथ पर राम मंदिर की झांकी को प्रदर्शित करने का आइडिया सीएम योगी का ही था. इस झांकी को बनाने में करीब 20 दिन लगे थें. राजपथ पर दिखायी गयी इस झांकी में राम मंदिर के साथ महर्षि वाल्मिकी को रामायण की रचना करते दिखाया गया. बता दें कि यह पहला मौका था कि राजपथ पर भगवान राम की झांकी निकली. इस बार उत्तर प्रदेश की थीम थी “अयोध्या: सांस्कृतिक विरासत उत्तर प्रदेश.
मालूम हो कि पीएम नरेन्द्र मोदी ने 5 अगस्त को राम मंदिर का भूमि पूजन किया था. मंदिर बनाने के लिए केंद्र सरकार ने एक ट्रस्ट बना दिया है, फिलहाल इसी ट्रस्ट के देख रेख में मंदिर निर्माण का काम जारी है. बता दें योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश सरकार भी पूरी दुनिया में अयोध्या को धार्मिक पर्यटन का मुख्य केंद्र बनाना चाहती है.