योगी आदित्यनाथ को शपथ दिलाएंगे रमापति शास्त्री, गर्वनर आनंदीबेन पटेल ने दी प्रोटेम स्पीकर की जिम्मेदारी
योगी आदित्यनाथ 25 मार्च को यूपी के मुख्यमंत्री पद की दूसरी बार शपथ लेंगे. इस बीच उनके दूसरे कार्यकाल के लिए एक नए नारे का बनाया गया है. राजधानी के शहीद पथ स्थित इकाना स्टेडियम में आयोजित किए जाने वाले इस शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी बड़े जोर-शोर से की जा रही है.
Lucknow News: वर्तमान में उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश में एक बार फिर भाजपा की सरकार का नेतृत्व करेंगे. वे 25 मार्च को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. इस बीच शपथ ग्रहण से पहले भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री रमापति शास्त्री को प्रोटेम स्पीकर बनाया गया है. गवर्नर आनंदीबेन पटेल ने उनको यह जिम्मेदारी सौंपी है. शनिवार सुबह 11 बजे शास्त्री को प्रोटेम स्पीकर की शपथ दिलाई जाएगी.
शपथ ग्रहण से पहले बना नया नारा
योगी आदित्यनाथ 25 मार्च को यूपी के मुख्यमंत्री पद की दूसरी बार शपथ लेंगे. इस बीच उनके दूसरे कार्यकाल के लिए एक नए नारे का बनाया गया है. राजधानी के शहीद पथ स्थित इकाना स्टेडियम में आयोजित किए जाने वाले इस शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी बड़े जोर-शोर से की जा रही है. नारा है, ‘हम निकल पड़े हैं प्रण करके, नए भारत का नया उत्तर प्रदेश बनाने को…’ बता दें कि भाजपा सरकार के शपथ ग्रहण के लिए भव्य स्तर की तैयारी जा रही है. इसमें पीएम नरेंद्र मोदी के साथ ही दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी न्योता दिया गया है. प्रदेश के सभी उद्योगपतियों को इस कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए न्योता भेजा गया है.
Also Read: Yogi Govt 2.0: नए नारेे के साथ योगी आदित्यनाथ लेंगे सीएम पद की शपथ, इकाना में तेजी से हो रही तैयारी
12 राज्यों के मुख्यमंत्री और 5 उपमुख्यमंत्री शामिल होंगे
भाजपा की यूपी में दूसरी बार जीत के बाद शपथ ग्रहण कार्यक्रम की तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं. इस समारोह में 12 राज्यों के मुख्यमंत्री और 5 उपमुख्यमंत्री शामिल होंगे. इनमें गुजरात, हरियाणा, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, असम, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, कर्नाटक, मणिपुर और गोवा के मुख्यमंत्री शामिल होंगे. इन सभी को निमंत्रण भेजा गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और कई बीजेपी राज्यों के मुख्यमंत्री, योग गुरु बाबा रामदेव, सभी प्रमुख मठों और मंदिरों के महंत मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम में नामचीन उद्योगपतियों को भी आमंत्रित किया गया है.
Also Read: Yogi Govt 2.0: शपथ से पहले योगी आदित्यनाथ ने विधान परिषद से दिया इस्तीफा, 2017 में हुए थे निर्वाचित
प्रोटेम स्पीकर क्या होता है?
प्रोटेम (Pro-tem) लैटिन शब्द प्रो टैम्पोर (Pro Tempore) का संक्षिप्त रूप है. इसका शाब्दिक अर्थ होता है, ‘कुछ समय के लिए’. प्रोटेम स्पीकर कुछ समय के लिए राज्यसभा और विधानसभा में काम करता है. प्रोटेम स्पीकर वह व्यक्ति होता है जो विधानसभा और लोकसभा के स्पीकर के पद पर कुछ समय के लिए कार्य करता है. यह अस्थायी होता है. प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति गवर्नर करता है. आमतौर पर इसकी नियुक्ति तब तक के लिए होती है, जब तक स्थायी विधानसभा अध्यक्ष नहीं चुन लिया जाए. प्रोटेम स्पीकर ही नवनिर्वाचित विधायकों का शपथ दिलाता है. शपथ ग्रहण का पूरा कार्यक्रम प्रोटेम स्पीकर की देखरेख में होता है.