Ramcharitmanas Controversy: स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ सपा की महिला नेताओं ने खोला मोर्चा, ट्विटर पर जंग

स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) के रामचरितमानस की चौपाइयों को लेकर दिये गये बयान पर समाजवादी पार्टी में ही विरोध हो रहा है. एक तरह से सपा में रामचरितमानस के पक्ष और विपक्ष के दो गुट बन गये है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव इससे कैसे निपटेंगे यह देखना होगा.

By Amit Yadav | February 3, 2023 6:00 PM

Ramcharitmanas Controversy: समाजवादी पार्टी के महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) के खिलाफ दो महिला नेताओं ने खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. डॉ. रोली तिवारी मिश्रा ने मौर्य के खिलाफ एनएसए लगाने की मांग की है, तो रिचा सिंह ने स्वामी प्रसाद मौर्य के पुराने वीडियो जारी किये हैं, साथ ही उन पर धार्मिक उन्माद फैलाने का आरोप लगाया है.

डॉ. रोली  तिवारी मिश्रा ने रासुका लगाने की मांग की

सपा महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य के श्रीरामचरितमानस (Ramcharitmanas)को लेकर दिए गया विवादित बयानों का उनकी ही पार्टी में विरोध शुरू हो गया है. सपा नेता डॉ. रोली तिवारी मिश्रा ने उन पर लगातार हमला किया है. उन्होंने ट्वीट किया है कि हर तरफ सनातन धर्म के खिलाफ साजिश कर, हिंदू जातियों को बांटकर क्या देश में “गृहयुद्ध” जैसी भूमिका रची जा रही है ?

Also Read: UP: ‘रामचरितमानस विवाद’ पर मायावती ने सपा को घेरा, याद दिलाया गेस्ट हाउस कांड, ‘शूद्र पॉलिटिक्स’ पर कही ये बात
बीजेपी की चुप्पी पर उठाये सवाल

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि श्री स्वामी प्रसाद जी द्वारा श्रीरामचरितमानस के अपमान पर @BJP4Delhi में चुप्पी क्यों है ? क्या अब @BJPCentralMedia के लोग श्रीरामजी के सम्मान की बात नहीं करेंगे ? कहीं समाजवादी पार्टी को बर्बाद करने के लिए सारा मैच फिक्स तो नहीं है ? साथ ही दो फोटो भी शेयर किये हैं. एक फोटो में स्वामी प्रसाद मौर्य डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से गले लगते हुए दिख रहे हैं तो दूसरी में उनकी बेटी संघमित्रा मौर्या एक मंदिर में भगवा ध्वज हाथ में लिये दिख रही हैं. उन्हें लगातार कई ट्वीट इस संबंध में किये हैं.


पूर्व प्रवक्ता रिचा सिंह ने मौर्य पर बोला हमला

वहीं सपा की पूर्व प्रवक्ता रिचा सिंह ने भी स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है. उन्होंने 2 फरवरी को एक ट्वीट में मौर्य का एक वीडियो जारी किया है. इसमें वह सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ बयान दे रहे हैं. इसी ट्वीट में रिचा ने लिखा है कि ‘आदिकाल में लिखी गई चौपाइयों पर बात होगी तो, तो पूर्व में दिए गए इन अराजक वक्तव्यों पर भी बात होगी!! पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जी जिनका विज़न विकास का था उनके लिए दिए गए इस तरीके के बयान पर स्वामी प्रसाद मौर्या जी पहले आप सार्वजनिक रूप से माफी मांगिये.’


स्वामी प्रसाद मौर्य को घुमंतू नेता बताया 

रिचा सिंह ने अपने एक ट्वीट में स्वामी प्रसाद मौर्य को घुमंतू नेता कहा है. उन्होंने लिखा है कि घुमंतू नेता कब क्या कहेंगे कुछ भरोसा ही नहीं है @SwamiPMaurya जी का. राष्ट्रीय अध्यक्ष @yadavakhilesh जी के लिये दिए पूर्व में दिये इस बयान पर माफ़ी मांगनी चाहिये. इनको और बताना चाहिये कि ये तब ग़लत हैं या अब?? हालांकि रिचा सिंह का ट्विटर पर विरोध भी जारी है.

Next Article

Exit mobile version