19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lok Sabha Bypolls: रामपुर उपचुनाव से पहले यूपी सरकार पर बरसे आजम खान, कहा- मैं हूं सबसे बड़ा क्रिमिनल…

Lok Sabha Bypolls: उत्तर प्रदेश के रामपुर में आज लोकसभा उपचुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं. वहीं उपचुनाव के मतदान से पहले आजम खान ने पुलिस पर बड़ा आरोप लगाया और तंज भी कसा.

Lok Sabha Bypolls: उत्तर प्रदेश के रामपुर में आज लोकसभा उपचुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं. वहीं उपचुनाव के मतदान से पहले आजम खान ने पुलिस पर बड़ा आरोप लगाया और तंज भी कसा. उन्होंने कहा कि मैं पूरी रात जगा रहा. हमारे लोकसभा उम्मीदवार गंज पुलिस स्टेशन (पीएस), कोतवाली पीएस, सिविल लाइंस पीएस (रामपुर में) गए थे. आजम खान ने कहा कि सबसे अभद्र व्यवहार गंज थानाध्यक्ष का रहा, हिंसा भी की… मतदान प्रतिशत गिरा तो प्रशासन जिम्मेदार होगा. सरकार भी इसके लिए जिम्मेदारी होगी.

सपा नेता ने आगे कहा कि शहर में हर ओर जीप और सायरन थे. वे लोगों को पुलिस स्टेशन में ले गए, उन्हें पीटा और मैंने कुछ मनी ट्रांसफर के बारे में भी सुना है. यह शर्मनाक है. सपा नेता आजम खान ने इन आरोपों के बाद तंज कसते हुए कहा कि मैं अपराधी हूं, मानता हूं… तो मेरा शहर भी ऐसा ही माना गया है. वे जो चाहें कर सकते हैं, हमें सहना होगा. रुकना है तो झेलना पड़ेगा.

Also Read: Azamgarh By Election Voting Live: अखिलेश यादव की प्रतिष्ठा दांव पर, यहां जानें उपचुनाव का हर लाइव अपडेट्स

रामपुर में वोटिंग से पहले आजम खान ने कहा कि यदि मतदान प्रतिशत (लोकसभा उपचुनावों के लिए) गिरता है, तो दोष सरकार का होगा. उन्होंने कहा कि वोटिंग से पहले पुलिस ने कई समाजवादी पार्टी के नेताओं को हिरासत में लिया है. आजम खान ने तंज कसते हुए कहा कि यूपी में हमसे बड़ा अपराधी कौन है? तो हमारे साथ जो चाहे करे. मुर्गी, बकरी, भैंस, पुस्तक और फर्नीचर के आरोपी है तो हमारे शहर को भी वैसा मना गया है, तो जो चाहे करे..हमें तो रहना है तो सहना है.

बता दें किरामपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने वाले भाजपा और सपा प्रत्याशी मोहम्मद आजम खान के करीबी हैं. भाजपा से चुनाव लड़ रहे घनश्याम सिंह लोधी किसी समय में आजम खान के राइट हैंड हुआ करते थे. उन्हें 2004 और 2016 में आजम खान ने एमएलसी बनवाया था, तो वहीं उनके सामने सपा से चुनाव लड़ने वाले आसिम राजा उनके हमसाया की तरह साथ रहते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें