UPBU: यूपी बैंक इम्प्लाइज यूनियन के रंजन मोहिले अध्यक्ष, पीपी सिंह बने मंत्री, बनाई नई रणनीति

रंजन मोहिले को अध्यक्ष और पीपी सिंह को मंत्री की जिम्मेदारी दी गई. नई टीम में युवा कर्मचारियों को महत्व दिया गया, जिससे संगठन की गतिविधियां तेज़ हो सकें. आम सभा मे तमाम वक्ताओं ने देश की आर्थिक स्थिति पर चर्चा कर सरकार की जन विरोधी नीतियों यानी खासतौर से निजीकरण के खिलाफ सशक्त लड़ाई को जरूरी बताया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 10, 2022 4:35 PM

Bareilly News: उत्तर प्रदेश बैंक इम्प्लाइज यूनियन (यूपीबीयू), बरेली का त्रिवार्षिक चुनाव रविवार को सम्पन्न हुआ. इसमें विगत वर्ष के लेखा-जोखा रखा गया. इस दौरान सभी कर्मचारियों ने ताली बजाकर सहमति दी. इसके बाद नई टीम का गठन किया गया.

निजीकरण के खिलाफ उठाएंगे आवाज

इसमें रंजन मोहिले को अध्यक्ष और पीपी सिंह को मंत्री की जिम्मेदारी दी गई. नई टीम में युवा कर्मचारियों को महत्व दिया गया, जिससे संगठन की गतिविधियां तेज़ हो सकें. आम सभा मे तमाम वक्ताओं ने देश की आर्थिक स्थिति पर चर्चा कर सरकार की जन विरोधी नीतियों यानी खासतौर से निजीकरण के खिलाफ सशक्त लड़ाई को जरूरी बताया. यूपीबीयू में आम सहमति से पैनल फाइनल किया गया. इसमें केनरा बैंक के रंजन मोहले को अध्यक्ष बनाया गया.

क‍िसको मिला, कौन सा पद? 

बैंक ऑफ बड़ोदा के पीपी सिंह को जिला मंत्री, इलाहाबाद बैंक के आशीष शुक्ल को सयुक्त मंत्री, सेंट्रल बैंक के अनुराग, यूनियन बैंक के रमीज़ अली और जिला सहकारी बैंक के एसके गुप्त को उपाध्यक्ष बनाया गया है. नई टीम में 6 संगठन मंत्री और 6 सहायक मंत्री बने हैं. सभी नए पदाधिकारियों का फूल मालाओं से स्वागत किया गया. कार्यक्रम में यूनियन बैंक के महामंत्री पीके माहेश्वरी, चरण सिंह यादव, अरुण कुमार, अंजनी कपूर, मुकेश कुमार, दीपक भारती, धर्मेंद्र तिवारी, दीपक गुप्ता, राहुल मेहरा, खरगसेन आदि मौजूद थे. इलाहाबाद बैंक की महिला साथी भवनिता आसवानी को महिला संयोजक चुना गया.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Next Article

Exit mobile version