यूपी के शाहजहांपुर में दुष्कर्म पीड़िता को 27 साल बाद मिला न्याय, डीएनए जांच ने उजागर कर दिया पूरा सच

पुलिस ने मामले की जांच करते हुए आरोपियों का डीएनए टेस्ट कराया. इसमें एक भाई का डीएनए लड़के और लड़के की मां से मिल गया. डीएनए जांच से मामले की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने 27 साल बाद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 3, 2022 3:57 PM

Shahjhanpur News: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में तकरीबन 27 साल पहले 12 साल की बालिका से पड़ोस में रहने वाले दो सगे भाइयों पर दुष्कर्म करने का आरोप लगा था. दुष्कर्म की शिकार बच्ची मां बन गई थी और उसने एक बेटे को जन्म दिया था. पीड़िता ने 27 साल पहले हुए बलात्कार की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जांच के बाद आरोपी पकड़ लिया गया है.

इसमें पुलिस ने दो सगे भाइयों के खिलाफ 452, 376 (2) और 506 की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था. पुलिस ने मामले की जांच करते हुए आरोपियों का डीएनए टेस्ट कराया. इसमें एक भाई का डीएनए लड़के और लड़के की मां से मिल गया. डीएनए जांच से मामले की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने 27 साल बाद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. जहां दुष्कर्म पीड़ित मां को 27 साल बाद एक अभियुक्त की गिरफ्तारी होने से न्याय मिला है.

एक बेटे का जन्म दिया

जानकारी के मुताबिक, थाना सदर बाजार क्षेत्र के एक मोहल्ले में रहने वाली महिला ने उसी मोहल्ले में रह रहे 2 युवकों पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था. पीड़िता का आरोप था कि जब उसकी उम्र 12 साल थी. तब उसके साथ नकी हसन और गुड्डू उर्फ मोहम्मद रजी ने दुष्कर्म किया था. उन दोनों ने पीड़िता को मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी दी थी. उस कांड में वह गर्भवती हो गई थी. उसने बाद में एक बेटे का जन्म दिया था.

ईदगाह के पास से किया गिरफ्तार

इसी मामले में पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों आरोपियों पर 452, 376 (2) और 506 की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था. पुलिस में इस केस में डीएनए परीक्षण कराया. इसमें डीएनए की रिपोर्ट आने के बाद पीड़ित मां और बेटे का डीएनए नकी हसन से मैच हो गया. फिलहाल, थाना सदर बाजार पुलिस को इस मामले में अब 27 साल बाद एक कामयाबी मिली है. पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी गुड्डू उर्फ मोहम्मद रजी को मंगलवार रात ईदगाह के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Next Article

Exit mobile version