Uttar Pradesh: AIMIM चीफ असुदद्दीन ओवैसी की कार पर हमला करने वाले युवकों को पुलिस ने जेल भेज दिया है. असुदद्दीन ओवैसी के ऊपर हमले का सभी राजनीतिक पार्टी के नेताओं ने विरोध किया है, लेकिन इस पूरे घटना में शामिल आरोपी दोनो युवक सचिन और शुभम को राष्टीय हिन्दू दल ने कानूनी मदद देने का ऐलान किया है. राष्ट्रीय हिन्दू दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रोशन पांडेय ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर के गिरफ्तार युवकों को कानूनी मदद करने और युवकों के परिवार को आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है.
राष्टीय हिन्दू दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रोशन पाण्डेय ने वीडियो जारी कर के कहा कि एआईएमआईएम के चीफ असुदद्दीन ओवैसी की गाड़ी पर जो हमला हुआ है, मैं शुभम और सचिन के जज्बे को नमन करता हू, ऐसे वीर शेर को आगे आने की जरूरत थी उन लोगो ने एक संदेश दिया की अगर हमारे धर्म के ऊपर किसी प्रकार से जहर उगलोगे किसी प्रकार का प्रतिघात करोगे हम उसका जवाब देना जानते है. शुभम और सचिन की जमानत कराना राष्ट्रीय हिन्दू दल की जिम्मेदारी है और जल्दी ही उनकी जमानत करा के रिहाई कराएंगे और कानूनी और आर्थिक रूप से मदद राष्ट्रीय हिन्दू दल करेगा.
Also Read: UP Election 2022: मायावती ने सीएम योगी के खिलाफ उतारा मुस्लिम उम्मीदवार, बसपा ने जारी की एक और लिस्ट
एआईएमआईएम के चीफ असुदद्दीन ओवैसी को धमकी देते हुए राष्ट्रीय हिन्दू दल के रोशन पांडेय ने कहा की असुदद्दीन ओवैसी सुधर जाओ नही तो आने वाला वक्त तुम्हारे लिए बहुत खतरनाक होगा जो सुरक्षा ले कर तुम घूम रहे हो ये सुरक्षा कमलेश तिवारी के साथ होती तो आज वो जीवित होते दुख की बात है आज वो जीवित नहीं है. असुदद्दीन ओवैसी जैसे लोग जहर उगलते है ऐसे लोग देश के लिए और समाज के लिए खतरा है ऐसे लोग जहर उगलते है और सुरक्षित बच जाते हैं.
शुभम और सचिन के परिजनों से राष्ट्रीय हिन्दू दल के लोग संपर्क करने का प्रयास कर रहे है संपर्क होने के बाद पूरी कानूनी मदद दी जाएगी और फिर उनको सम्मानित करेगे. इस वीडियो के जारी होने के बाद वाराणसी पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. भेलूपुर एसीपी प्रवीण सिंह ने बताया की विश्व हिन्दू सेना के अध्यक्ष रोशन पांडेय की पुलिस तलाश कर रही है और माहौल खराब करने वालो के खिलाफ पुलिस के द्वारा कार्यवाही की जाएगी.
रिपोर्टर – विपिन सिंह