25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lucknow News: RLD के विधायकों की बैठक में भविष्य की रणनीति पर चर्चा, बनेगा नया संगठन

Lucknow News: रालोद ने आज नवनिर्वाचित विधायकों की आज बैठक बुलाई. बैठक में जयंत ने कहा कि विधायकों के साथ पहली औपचारिक बैठक है, जिसमें भविष्य की रणनीति पर चर्चा की गई. साथ ही बताया गया कि संगठन को भंग किया है. नया संगठन बनेगा.

Lucknow News: यूपी चुनाव में बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद योगी 2.0 सरकार एक बार फिर सत्ता पर काबिज हो चुकी है. इधर, रालोद ने आज नवनिर्वाचित विधायकों की आज बैठक बुलाई. बैठक में जयंत ने कहा कि विधायकों के साथ पहली औपचारिक बैठक है, जिसमें भविष्य की रणनीति पर चर्चा की गई. साथ ही बताया गया कि संगठन को भंग किया है. नया संगठन बनेगा.

जयंत चौधरी ने विधायकों के साथ की मीटिंग

बैठक के बाद रालोद नेता जयंत चौधरी ने कहा कि, हमारी पार्टी से आठ विधायक जीते हैं जबकि कई विधायक (सपा-रालोद) गठबंधन से जीते हैं, हमारा वोट प्रतिशत भी बढ़ा है. हमने लोगों के मुद्दों को अपने अभियान का मुख्य एजेंडा बनाया और बुलडोजर के बारे में बात नहीं की.

जल्द चुना जाएगा विधायक दल का नेता

लखनऊ में रालोद के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक पार्टी कार्यालय में दोपहर करीब 12 बजे संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने की. हालांकि अभी तक, पार्टी के विधायक दल का नेता नहीं चुना गया है.

जयंत चौधरी को राज्यसभा में भेजने की तैयारी

राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी अपने गठबंधन वाले दल समाजवादी पार्टी के सहयोग से राज्यसभा में जा सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक, सपा ने जयंत चौधरी को राज्यसभा में भेजने की तैयारी भी कर ली है. राज्यसभा के चुनाव में जयंत चौधरी सपा-रालोद गठबंधन के प्रत्याशी हो सकते हैं. इसेे जयंत चौधरी तथा सपा के मुखिया के बीच एक बैठक दिल्ली में प्रस्तावित है

राष्ट्रीय लोकदल ने आठ सीटों पर लहराया परचम

उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव 2022 में राष्ट्रीय लोकदल का समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन था. सपा गठबंधन ने 125 सीट जीती हैं. इनमें से 33 सीट पर अपने प्रत्याशी उतारने वाले राष्ट्रीय लोकदल को आठ सीट मिली हैं. 2017 में इनका एक ही विधायक था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें