26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aligarh: शराब माफिया मुनीष की बढ़ी मुश्किलें, नहीं होगी रिहाई, आखिरी केस में जमानत से पहले लगी रासुका

Aligarh News: अलीगढ़ में जहरीली शराब कांड के मुख्य आरोपी ऋषि शर्मा के भाई मुनीष शर्मा पर रासुका की कार्रवाई की गई है. मनीष को 9 में से 8 मुकदमों में जमानत मिल चुकी है. आखिरी मुकदमे में जमानत के लिए सुनवाई थी, इससे पहले ही रासुका लगने से मुनीष की रिहाई पर रोक लग गई है.

Aligarh News: अलीगढ़ में जहरीली शराब कांड के मुख्य आरोपी ऋषि शर्मा के भाई मुनीष शर्मा को फिलहाल, जेल में ही रहना होगा. क्योंकि मुनीष पर रासुका की कार्रवाई की गई है. मनीष को 9 में से 8 मुकदमों में जमानत मिल चुकी है.आखिरी मुकदमे में जमानत के लिए सुनवाई थी, इससे पहले ही रासुका लगने से मुनीष शर्मा की रिहाई पर भी रोक लग गई है.

शराब माफिया मुनीष शर्मा पर लगी रासुका

मुनीष शर्मा इस समय फिरोजाबाद की जेल में बंद है. अलीगढ़ के सिविल लाइन थाना प्रभारी प्रवेश राणा ने फिरोजाबाद जेल में जाकर आरोपी पर रासुका तामील कराई. मुनीष पर जहरीली शराब कांड में 9 मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें कुल 18 लोगों की मौत का आरोप है. मुनिष शर्मा पर आखिरी मुकदमे में जमानत की सुनवाई होनी थी, पर उससे पहले ही शासन द्वारा रासुका लगाने के बाद अब मनीष शर्मा की 1 साल तक जमानत नहीं हो पाएगी.

Also Read: Aligarh News: अलीगढ़ मंडल में कौन-से कार्यालय हैं सबसे अच्छे और खराब, मंडलायुक्त ने जारी की लिस्ट
जहरीली शराब कांड में 106 लोगों की हुई थी मौत

दरअसल, 28 मई 2021 को अलीगढ़ के गांव करसुआ में शराब पीने से लोगों की मौत होने का सिलसिला शुरू हुआ. गांव के ठेके से लोगों ने शराब खरीदी और पीने के बाद हालत बिगड़ी. खैर के गांव रायट, अंडला, हैबतपुर, फतेह नगरिया, नंदपुर पला में भी लोगों की शराब पीने से मौत हुई. पहले दिन 22 से अधिक मौतें हुई. 10 दिन तक लगातार मौत का सिलसिला जारी रहा. सरकारी रिकॉर्ड के अनुसार, 106 मृतकों के पोस्टमार्टम हुए.

Also Read: Aligarh News: जहरीली शराब कांड के मुख्य आरोपी ऋषि पर लगी रासुका, 1 साल तक नहीं मिलेगी जमानत

रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें