आगरा में दिनदहाड़े जमीन कारोबारी को उसके ऑफिस में घुसकर पार्टनर ने मारी बैक टू बैक 3 गोली, मच गया हड़कंप

आसपास के लोगों ने जब गोली की आवाज सुनी तो कारोबारी के ऑफिस में जाकर देखा और घायल अवस्था में कारोबारी को पास के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया. घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय पुलिस के साथ एसपी सिटी व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए और जांच पड़ताल में जुटे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | July 14, 2022 6:55 PM

Agra News: यूपी के आगरा के थाना जगदीशपुरा क्षेत्र के बोदला पुरानी मंडी पर स्थित मॉल में एक कारोबारी को दिनदहाड़े गोली मार दी गई. जिससे कारोबारी गंभीर रूप से घायल हो गया. आसपास के लोगों ने घायल अवस्था में कारोबारी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया. घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय पुलिस के साथ एसपी सिटी भी मौके पर पहुंच गए. कारोबारी के पार्टनर ने ही कारोबारी को गोली मारी है. और गोली मारने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है. तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

लगातार तीन गोलियां कारोबारी को मारी

प्राप्त जानकारी के अनुसार बोदला की पुरानी सब्जी मंडी स्थित मॉल में जमीन कारोबारी राजीव गुप्ता का कार्यालय है. बताया जा रहा है कि दोपहर में कुछ लोग राजीव गुप्ता से मिलने उनके कार्यालय पर पहुंचे थे. राजीव गुप्ता और वह लोग आपस में बात कर रहे थे इसी दौरान उन लोगों में से किसी ने उनके ऊपर हथियार से फायर करना शुरू कर दिया. लगातार तीन गोलियां कारोबारी को मारी जिससे राजीव गुप्ता बुरी तरह से घायल होकर मौके पर गिर पड़े. और उनके कार्यालय में मौजूद हमलावर उन्हें इस अवस्था में छोड़कर फरार हो गए. एसपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि राजीव गुप्ता को अशोक तोमर नाम के व्यक्ति ने गोली मारी है, जिसे हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है. क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि अशोक तोमर और राजीव गुप्ता दोनों ही पार्टनर हैं. इन दोनों में किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था. परिजनों की तरफ से तहरीर दी जा रही है. मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.

अंदर का नजारा देखकर सहम गए

कारोबारी राजीव गुप्ता के कार्यालय में चली गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग उनके कार्यालय पर पहुंचे तो वह अंदर का नजारा देखकर सहम गए. कारोबारी जमीन पर लहूलुहान स्थिति में पड़े हुए थे. ऐसे में कुछ लोगों ने घायल कारोबारी राजीव गुप्ता को पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहाँ कारोबारी की हालत गम्भीर बताई जा रही है. वहीं घटना की सूचना क्षेत्रीय पुलिस को दे दी जिससे बोदला पुलिस चौकी का फोर्स मौके पर पहुंच गया. घटना की सूचना पर पहुंचे एसपी सिटी विकास कुमार ने घायल कारोबारी राजीव गुप्ता का हालचाल लिया उसके बाद परिजनों से बात की. एसपी सिटी का कहना है कि बोदला के मॉल में कारोबारी राजीव गुप्ता का कार्यालय है. अशोक तोमर नाम के व्यक्ति ने कारोबारी को गोली मारी है. जिसे मौके से मय हत्यार गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं आसपास के लोगों ने बताया कि अशोक तोमर और राजीव गुप्ता बिज़नेस पार्टनर हैं. परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Also Read: आगरा में अश्लील वीडियो देखकर 4 साल की बच्ची से की हैवान‍ियत, जिंदा दफनाने का बनाया था प्‍लान, 3 गिरफ्तार
सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की

एसपी सिटी विकास कुमार भी घटना की जानकारी पर अस्पताल पहुंच गए. उन्होंने घायल कारोबारी की हालत का जायजा लिया और उनके परिवार से पूछताछ की. एसपी सिटी का कहना है कि कारोबारी के कार्यालय में लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है. साथ ही कारोबारी के परिजनों से पूछताछ की जा रही है. किसी की पुरानी दुश्मनी के आधार पर जांच पड़ताल की जाएगी और जल्द ही इस घटना में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version