UP Board Exam 2023: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने बोर्ड परीक्षा 2023 से पहले नकल पर लगाम कसने की दिशा में काम तेज कर दिया है. यूपी बोर्ड ने लगातार मिल रही शिकायतों का संज्ञान लेते हुए 176 माध्यमिक विद्यालयों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. जवाब न देने की स्थिति में इन स्कूलों की मान्यता रद्द हो सकती है, अगर चिन्हिंत स्कूलों की मान्यता रद्द होती है, तो लाखों छात्रों का भविष्य खतरे में पड़ सकता है.
यूपीएमएसपी (UPMSP) के सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने 176 स्कूलों की लिस्ट जारी की है. साथ ही संबंधित जिला विद्यालय निरीक्षकों को इन स्कूलों को आगामी बोर्ड परीक्षाओं का सेंटर न बनाने के निर्देश दिए हैं. शुक्ला ने बताया कि, इन स्कूलों को पिछली परीक्षाओं में नकल कराने की शिकायत मिलने के बाद कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. उन्होंने बताया कि, लिस्ट को संबंधित डीआईओएस को भी भेज दिया है, ताकि इन स्कूलों को 2023 में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा के लिए एग्जाम सेंटर न बनाया जाए.
दरअसल, चिन्हिंत विद्यालयों को कारण बताओ नोटिस जारी होने के बाद, अब इसका पूरा मामला बोर्ड की मान्यता समिति के सामने रखा जाएगा. राज्य सरकार की मंजूरी के बाद ही इन स्कूलों की मान्यता वापस हो सकेगी. कुछ मामलों में संबंधित डीआईओएस और क्षेत्र के संभागीय संयुक्त शिक्षा निदेशक से भी रिपोर्ट मांगी गई है. बोर्ड परीक्षा को नकलवविहीन बनाने के लिए संबंधित स्कूलों पर सख्त कार्रवाई भी हो सकती है.
Also Read: UP Board Exam 2023: यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर बड़ी अपडेट, जानें कब आएगी 10वीं और 12वीं की डेटशीट
यूपी बोर्ड परीक्षा में इस बार 58 लाख से अधिक छात्र दसवीं (10th) और बारहवीं (12th) में रजिस्टर्ड हैं. इसमें हाईस्कूल में 31, 16, 485 और इंटरमीडिएट में कुल 27, 50, 913 छात्र रजिस्टर्ड हैं. यूपीएमएसपी जनवरी में परीक्षा केंद्रों की लिस्ट जारी करेगा. फिलहाल, जिला स्तर पर केंद्र निर्धारण की लिस्ट जारी कर आपत्तियां ली जा रही है. सचिव की ओर से सूची में प्रयागराज में 12, प्रतापगढ़ में तीन, कौशांबी में चार विद्यालय ब्लैकलिस्टेड हैं. इसके अलावा कुशीनगर, अलीगढ़, बालिया और आगरा में कॉलेड डिबार किये गये हैं.