Coronavirus in UP: चीन में कोरोना की वजह से बिगड़ते हालात के साथ ही भारत में भी नए वेरिएंट ओमिक्रोन बीएफ.7 सामने आने के बाद दहशत का माहौल बन गया है. इसको लेकर केंद्र सरकार के साथ ही राज्य सरकारों ने इसे देखते हुए सतर्कता बरतना शुरू कर दिया है. इसी क्रम में यूपी के सीएम योगी ने भी आज एक हाई लेवल की बैठक की. इसी बीच कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर मणींद्र अग्रवाल ने एक बार फिर से भविष्यवाणी की है.
प्रोफेसर अग्रवाल ने कहा है कि भारत में ये वेरिएंट जुलाई में मिला था. इसका अबतक कोई खास असर नहीं दिखा है. भारत में इसे लेकर डरने की जरूरत नहीं दिखती है. प्रोफेसर अग्रवाल कोरोना को लेकर अपनी भविष्यवाणियों से लगातार सुर्खियों में रहे हैं.
प्रो. मणींद्र अग्रवाल ने चीन में कोरोना वायरस का BF7 वेरिएंट फैलने के बीच कहा है कि भारत में ये वेरिएंट सबसे पहले जुलाई में मिला था. इसका अबतक कोई खास असर नहीं दिखा है. चीन की 60 फीसदी आबादी इसकी चपेट में अगले कुछ महीनों में आने जा रही है, लेकिन भारतीयों में नेचुरल इम्यूनिटी विकसित है इसलिए भारत में इसे लेकर डरने की जरूरत नहीं दिखती. लेकिन लोगों को इसे लेकर सतर्कता बरतनी चाहिए.
IIT कानपुर के प्रोफेसर मणींद्र अग्रवाल ने कोरोना की पहली और दूसरी लहर में अपने गणितीय सूत्र मॉडल से कई भविष्यवाणी की थी. उन्होंने कोरोना की पहली, दूसरी और तीसरी लहर को लेकर भी दावे किए थे, जो एकदम सही साबित हुए है. ऐसे में कोविड के नए वेरिएंट को लेकर उनकी ये भविष्यवाणी भारतीयों को राहत देने वाली है, लेकिन इसके साथ ही ये भी साफ है कि हमें इसे हल्के में नहीं लेना है. कोविड को लेकर सावधानी करनी हैं और सभी नियमों का पालन करना भी जरूरी हैं.
भारत में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए यूपी के सीएम ने गुरुवार को उच्चस्तरीय टीम-9 के साथ एक बैठक भी की. और कोरोना की मौजूदा स्थिति को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए. सीएम ने भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क के लिए जागरूक करने का निर्देश दिया है. इसके अलावा नए वैरिएंट पर नजर रखने के लिए कहा.
कोरोना का प्रकोप बढ़ते ही कानपुर में भी अलर्ट जारी कर दिया गया. सीएमओ ने लोगों से मास्क लगाने के साथ ही दो गज की दूरी का पालन करने की सलाह दी है. अब कोरोना के नए पॉजिटिव केसों की जीनोम सिक्वेंसिंग के निर्देश दिए हैं. फिलहाल अभी मास्क का कहीं भी पालन नहीं किया जा रहा है.
सीएमओ डॉ. आलोक रंजन के मुताबिक कोविड की गाइड लाइन का पालन कराने के लिए एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशनों पर अब रैंडम सैंपलिंग की जाएगी. एयरपोर्ट पर आने वालों को पहले ही खुद को आइसोलेट करने की सलाह दी जाएगी. अभी कानपुर में कोरोना को दो एक्टिव केस हैं.
रिपोर्ट: आयुष तिवारी, कानपुर