Bareilly: उत्तर प्रदेश के बरेली में 15 दिन से कड़ाके की ठंड पड़ रही थी.नए साल पर बरेली का न्यूनतम तापमान शिमला से भी कम हो गया था, तो वहीं शुक्रवार को बरेली यूपी में सबसे अधिक ठंडा था. यहां का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस रह गया. मगर, रविवार रात से ठंड से काफी राहत मिली है. न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस से बढ़कर 6 डिग्री सेल्सियस हो गया है, तो वहीं अधिकतम तापमान 12 से 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.यह एक सप्ताह तक बढ़ेगा. मगर, 14 जनवरी को फिर बरेली ठंडा हो जाएगा.
मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि बरेली का अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 14 फरवरी से 20 फरवरी तक गिरावट दर्ज की जाएगी. रविवार रात को कोहरा नहीं होने के कारण मौसम साफ था. इससे लोगों को काफी राहत मिली. शहर की सड़कों से लेकर नेशनल हाइवे तक पर वाहन अपनी रफ्तार से दौड़ रहे थे. ठंड के चलते कक्षा एक से 8 तक के स्कूलों की छुट्टी 14 जनवरी तक पड़ गई है. अब 15 जनवरी को स्कूल खुलने की उम्मीद है.
पिछले कई दिन से धूप नहीं निकल रही थी. मगर, अब धूप निकली है. इससे लोगों की ठंड से बंधने वाली कंपकंपी भी दूर हो गई है. इस सप्ताह धूप निकलने की उम्मीद है. धूप निकलने पर लोगों ने छतों पर बैठकर धूप का मजा लिया, तो वहीं कपड़ों के साथ गर्म विस्तरों को भी सुखाया.
ठंडी हवाओं ने गलन बढ़ा दी थी. मगर, रविवार रात से शीतलहर भी बंद हो गई है. इससे लोगों को काफी सुकून मिला है.
Also Read: UP Weather: चार जिलों में 4 डिग्री से नीचे पहुंचा पारा, कोल्ड डे अलर्ट, मौसम विभाग ने ये चेतावनी की जारी
उत्तराखंड के पहाड़ों पर लगातार बर्फबारी हो रही थी. इस कारण बरेली में ठंड थी. मगर, अब बर्फबारी बंद होने से ठंड में कमी आई है.
रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली