Varanasi Rain: 39-40 डिग्री सेल्सियस तापमान के बीच भोले बाबा की नगरी काशी में हुई झमाझम बारिश ने सबको राहत दे दी. चिलचिलाती धूप के बाद हुई जोरदार बारिश का स्वागत काशीवासियों ने तह-ए-दिल से किया.
पिछले दिनों हुई बारिश के बाद लोगों ने थोड़ी राहत की सांस ली थी, लेकिन उसके बाद मौसम ने ऐसा करवट लिया है कि लोगों की परेशानी फिर से बढ़ गई. वाराणसी में चिलचिलाती धूप और उमस से लोग परेशान हैं.
हालांकि, तापमान अभी भी 39-40 डिग्री सेल्सियस से नीचे है. बुधवार को शहर का अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस से रहा जबकि न्यूनतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. ऐसे में हर किसी को मानसून आने का इंतजार था. देर से ही सही आखिरकार मानसून ने दस्तक दे ही दी.
गुरुवार को 3 बजे के बाद मेघ खूब बरसे. उमस से बेचैन लोगों को मानूसन की पहली बारिश ने राहत दी. कोई छत पर भीगते नजर आया तो कोई घाटों पर बारिश का नजारा कैमरे में कैद करता दिखा. सुबह से ही आसमान में बादलों का पहरा था. इससे लोग बारिश होने की आशंका व्यक्त करते रहे. दिनभर आसमान में बादल तैरते नजर आए. शाम को 3 बजे हल्की बारिश शुरू हुई. फिर काफी देर तक हुई झमाझम बारिश होती रही.
रिपोर्ट : विपिन सिंह