14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाराणसी में बारिश की फुहार से बदल गया माहौल, तपती गर्मी से मिली राहत तो तस्‍वीरों में झलकी खुशी

कोई छत पर भीगते नजर आया तो कोई घाटों पर बारिश का नजारा कैमरे में कैद करता दिखा. सुबह से ही आसमान में बादलों का पहरा था. इससे लोग बारिश होने की आशंका व्यक्त करते रहे. दिनभर आसमान में बादल तैरते नजर आए. शाम को 3 बजे हल्की बारिश शुरू हुई. फिर काफी देर तक हुई झमाझम बारिश होती रही.

Varanasi Rain: 39-40 डिग्री सेल्सियस तापमान के बीच भोले बाबा की नगरी काशी में हुई झमाझम बारिश ने सबको राहत दे दी. चिलचिलाती धूप के बाद हुई जोरदार बारिश का स्वागत काशीवासियों ने तह-ए-दिल से किया.

Undefined
वाराणसी में बारिश की फुहार से बदल गया माहौल, तपती गर्मी से मिली राहत तो तस्‍वीरों में झलकी खुशी 4
मानूसन की पहली बारिश ने राहत दी

प‍िछले दिनों हुई बारिश के बाद लोगों ने थोड़ी राहत की सांस ली थी, लेकिन उसके बाद मौसम ने ऐसा करवट लिया है कि लोगों की परेशानी फिर से बढ़ गई. वाराणसी में चिलचिलाती धूप और उमस से लोग परेशान हैं.

Undefined
वाराणसी में बारिश की फुहार से बदल गया माहौल, तपती गर्मी से मिली राहत तो तस्‍वीरों में झलकी खुशी 5

हालांकि, तापमान अभी भी 39-40 डिग्री सेल्सियस से नीचे है. बुधवार को शहर का अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस से रहा जबकि न्यूनतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. ऐसे में हर किसी को मानसून आने का इंतजार था. देर से ही सही आखिरकार मानसून ने दस्तक दे ही दी.

Undefined
वाराणसी में बारिश की फुहार से बदल गया माहौल, तपती गर्मी से मिली राहत तो तस्‍वीरों में झलकी खुशी 6

गुरुवार को 3 बजे के बाद मेघ खूब बरसे. उमस से बेचैन लोगों को मानूसन की पहली बारिश ने राहत दी. कोई छत पर भीगते नजर आया तो कोई घाटों पर बारिश का नजारा कैमरे में कैद करता दिखा. सुबह से ही आसमान में बादलों का पहरा था. इससे लोग बारिश होने की आशंका व्यक्त करते रहे. दिनभर आसमान में बादल तैरते नजर आए. शाम को 3 बजे हल्की बारिश शुरू हुई. फिर काफी देर तक हुई झमाझम बारिश होती रही.

रिपोर्ट : विप‍िन सिंह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें