Children’s Day पर चाचा नेहरू को याद कर झूम उठे बच्चे
भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन 14 नवंबर को हर साल देश में बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है. बाल दिवस 14 नवंबर का दिन देश के बच्चों को समर्पित है.
Children’s Day : दरअसल पंडित जवाहरलाल नेहरू बच्चों से काफी लगाव, प्यार और स्नेह रखते थे. उनका जन्म इलाहाबाद में 14 नवंबर 1889 को हुआ था. ऐसे में उनके जन्मदिन 14 नवंबर को देश भर में बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है. बाल दिवस के दिन स्कूलों में कई तरह की प्रतियोगिताएं होती हैं. खेल-कूद, वाद विवाद गोष्ठियां, अन्त्याक्षरी, नृत्य संगीत, निबंध, भाषण, चित्रकला प्रतियोगिताएं होती हैं. विजयी बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाता है. बाल दिवस राष्ट्र के भविष्य के कर्णधारों में सद्गुणों के बीज बोने का दिन है. अच्छी शिक्षा, प्रेम, अच्छे व्यवहार के जल सिंचन से यह बीच अंकुरित होंगे, पुष्पित होंगे, और उनकी खुशबू से देश फलेगा फूलेगा. इसी कड़ी में लखनऊ के विधा मंदिर गर्ल्स हाईस्कूल नरही में विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन कर बच्चों ने बड़ी धूमधाम से बाल दिवस को मनाया.