Aligarh News: यातायात और सुरक्षा की Mappls App पर करें रिपोर्ट, अलीगढ़ पुलिस लेगी एक्शन, जानें एप के फायदे

अलीगढ़ शहर के ट्रैफिक को सरल और जाम रहित बनाने में आप भी अपना सहयोग कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपने फोन में ‘मैपल्स एप’ डाउनलोड करना होगा. अलीगढ़ पुलिस ने पूरी तरह से स्वदेशी एप (Mappls App) को अपनाने की जनता को सलाह दी है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 4, 2022 7:29 AM

Aligarh News: अलीगढ़ शहर के ट्रैफिक को सरल और जाम रहित बनाने और हादसों से मुक्त रखने में अब आप भी अपना सहयोग कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपने फोन में ‘मैपल्स एप’ डाउनलोड करना होगा. अलीगढ़ पुलिस ने पूरी तरह से स्वदेशी एप (Mappls App) को अपनाने की जनता को सलाह दी है. इस एप के जरिए यदि यातायात और सुरक्षा को लेकर रिपोर्ट की जाती है तो पुलिस तुरंत कार्रवाई करेगी.

मैपल्स एप का दिया गया प्रशिक्षण

एसएसपी और एसपी रूरल ग्रामीण के निर्देशन में Mappls App को उपयोग किये जाने के सम्बन्ध में पुलिस लाइन स्थिति सभागार में यातायात पुलिस, थाना पुलिस, एनजीओ, ट्रांसपोर्टरों, टैम्पो, ट्रक यूनियन आदि के सदस्यों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया. इसका प्रशिक्षण एप के एवीपी जितेन्द्र कुमार और आरएसएम शिवम त्रिवेदी ने दिया.

मैपल्स एप के ये हैं फायदे

  1. दैनिक यातायात, सलाह, जुलूस, विरोध, रैलियां, वीआईपी मूवमेंट, सड़क बंद, डायवर्जन की जानकारी मिलेगी.

  2. ब्लैकस्पॉट, खतरनाक मोड़, अद्यतन गति सीमा, दुर्घटना संभावित क्षेत्र आदि की जानकारी.

  3. एप के ट्रैफिक इवेंट मैनेजमेंट प्लेटफॉर्म के माध्यम से आयोजनों की पोस्टिंग.

  4. सरकारी सेवाओं के आस-पास का स्थान देख सकते हैं.

  5. आगमन के अनुमानित समय और दो चयनित स्थानों के बीच की दूरी के साथ मार्ग भी देख सकेंगे.

  6. POI नेविगेशन की मदद से उपयोगकर्ता वांछित स्थान पर आसानी से पहुंच सकते हैं.

  7. वाहन गति, पार्किंग क्षेत्र, जलभराव, सड़क की स्थिति और खतरे, ग्रिड लॉक, दुर्घटना आदि की रिपोर्ट कर सकेंगे.

  8. वास्तविक समय में ट्रैफिक पुलिस को अलर्ट के रूप में भीड़भाड़, दुर्घटनाओं, दंगों जैसी घटनाओं पर गतिशील जानकारी.

  9. आपातकालीन सेवाओं के लिए घटना स्थल गंतव्य तक पहुंचने के लिए घटना स्थान ट्रैकिंग और सबसे तेज मार्ग विकल्प देख सकते हैं.

  10. यूपी में यातायात की स्थिति के विजुअलाइजेशन के लिए डैशबोर्ड उपलब्ध है.

  11. सड़कों पर लागू गति सीमाएं देख सकते हैं.

  12. शहरों के लिए निर्दिष्ट पार्किंग क्षेत्र देख सकते हैं.

  13. एम्बुलेंस की लाइव लोकेशन शेयर की जा सकती है.

ये हैं Mappls App

मैपल्स एप एक स्वतंत्र और स्वदेशी ऐप है, जो गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है. एप 30 एमबी का है, इसे 1 मिलियन से अधिक लोगों ने इंस्टॉल किया है. एप सार्वजनिक उपयोग के लिए सभी ट्रैफिक एडवाइजरी, नोटिफिकेशन, सुरक्षा अलर्ट को सम्मिलित करेगा. जनता को किसी भी ट्रैफिक सुरक्षा संबंधी मुद्दों पर प्रतिक्रिया साझा करेगा. सड़क गति सीमा, दुर्घटना संभावित क्षेत्र, तेज मोड़, स्पीड ब्रेकर, गड्ढे आदि के प्रति सचेत करके अलीगढ़ में दुर्घटनाओं को कम करेगा.

Next Article

Exit mobile version