Loading election data...

Noida Metro: नोएडा मेट्रो का बड़ा ऐलान, आज से बिना किसी चार्ज के मिलेगा मेट्रो कार्ड, जानें क्या है प्लान…

Noida Metro: नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन 74वां गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम से मना रहा है. गणतंत्र दिवस के अवसर पर नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने बड़ा ऐलान किया है. आज से 4 फरवरी तक रेल कॉरपोरेशन यात्रियों को फ्री में स्मार्ट कार्ड दे रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | January 26, 2023 12:52 PM

Noida Metro: नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन 74वां गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम से मना रहा है. गणतंत्र दिवस के अवसर पर नोएडा मेट्रो (Noida Metro) रेल कॉरपोरेशन ने बड़ा ऐलान किया है. नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. इसके तहत आज से 4 फरवरी तक मेट्रो, यात्रियों को फ्री में स्मार्ट कार्ड दे रहे हैं. नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने आज अपना 4 साल पूरा कर लिया है. इस अवसर पर मेट्रो ने यह योजना निकाली है.

10 दिन तक फ्री में मिलेगा मेट्रो कार्ड

नोएडा मेट्रो के एक्वा लाइन पर रोज हजारों की संख्या में लोग सफर करते हैं. इसी मौके पर ऐसे में नोएडा मेट्रो ने आज से अगले 10 दिन तक फ्री में मेट्रो कार्ड (Noida Metro Card ) दे रही है. नोएडा मेट्रो को आज पूरे 4 साल हो जाएंगे. इसलिए इस मौके पर NMRC अगले 10 दिन तक फ्री में मेट्रो कार्ड दे रही है.

NMRC ने पूरा किया 4 साल

NMRC के एमडी ऋतु महेश्वरी ने बताया कि आज भारत आजादी का अमृत महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मना रहा है. इसके साथ ही नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन आज 4 साल पूरा कर लिया है. इस अवसर पर एनएमआरसी यात्रियों को फ्री में कार्ड बनवाने का सुनहरा मौका दिया है.

NMRC ने SBI से कराया डिजाइन

एमडी ऋतु महेश्वरी ने आगे बताया एनएमआरसी ने एसबीआई के साथ मिलकर मेट्रो कार्ड का डिजाइन किया है. आज से 4 फरवरी तक लोग फ्री में स्मार्ट मेट्रो कार्ड बनवा सकते हैं.

Also Read: Noida News: नोएडा में कार पार्किंग को लेकर मचा बवाल, दुकानदार और चालकों के बीच जमकर चले लात-घूसे
NMRC ने लखनऊ में कराई बच्चों को फ्री में यात्रा

आपको बताते चलें कि लखनऊ मेट्रो ने हजरतगंज मेट्रो स्टेशन पर गणतंत्र दिवस के मौके पर 60 अल्प-सुविधा प्राप्त बच्चों को कृष्णा नगर व भूतनाथ मेट्रो स्टेशन से हजरतगंज मेट्रो स्टेशन तक फ्री यात्रा मेट्रो रेल कारपोरेशन ने करवाई. लखनऊ मेट्रो में पहली बार सवारी कर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे.

Next Article

Exit mobile version