UP Nagar Nikay Chunav: फिरोजाबाद में आरक्षण सूची जारी, सियासी हलचल तेज, दावेदार बना रहे रणनीति
चुनाव लड़ने के इच्छुक दावेदार आरक्षण सूची के मुताबिक अपने समीकरण बनाने में जुट गए हैं, वहीं कई लोगों को इस सूची से झटका लगा है. उनक सीटें बदल गई हैं. फिरोजाबाद जनपद में नगर निगम सहित तीन नगर पालिका और चार नगर पंचायत हैं.
Lucknow: यूपी सरकार ने आगामी नगर निकाय चुनाव के लिये बहुप्रतीक्षित आरक्षण सूची जारी कर दी है. इसक साथ ही नगर निकायों के चुनाव में आरक्षण को लेकर इंतजार खत्म हो गया है. फिरोजाबाद जनपद में निकाय वार्डों के आरक्षण सूची जारी होने के बाद ही सियासी हलचल तेज हो गई है.
नगर निगम सहित 3 नगर पालिका और 4 नगर पंचायतचुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवार आरक्षण सूची के मुताबिक अपने समीकरण बनाने में जुट गए हैं, वहीं कई लोगों को इस सूची से झटका लगा है. उनक सीटें बदल गई हैं. फिरोजाबाद जनपद में नगर निगम सहित तीन नगर पालिका और चार नगर पंचायत हैं. निकाय चुनाव के मैदान में उतरने के लिए तमाम दावेदार सक्रिय थे. सभी को सूची का इंतजार था, जो अब खत्म हो गया.आगे की लड़ाई की दावेदार रणनीति बनाने में जुट गए हैं.
नगर निकाय चुनाव के आरक्षण सूची जानकारी होते ही राजनीतिक गलियारे में हलचलें तेज हो गईं. हर कोई आरक्षण में कौन सा वार्ड किस वर्ग के लिए आरक्षित होगा, इसकी जानकारी करने में जुटा रहा. आरक्षण जारी होने के साथ ही शासन ने सात दिन के अंदर आपत्तियां मांगी है. आपत्तियां का निस्तारण होने के साथ ही फाइनल आरक्षण सूची जारी की जाएगी.