मेयर, नगर पालिका और नगर पंचायत अध्यक्ष पद का आरक्षण लखनऊ से, नगर निकाय चुनाव की तैयारी तेज
नगर निकाय चुनाव लड़ने वाले दावेदारों की लंबी लाइन है.मगर, इन दावेदारों की निगाह आरक्षण पर लगी है. इसके बाद ही प्रत्याशी तय होंगे. यूपी की 17 नगर निगम के मेयर और 746 नगर पालिका-नगर पंचायत अध्यक्ष (चेयरमैन) पद का आरक्षण लखनऊ नगर निकाय निदेशालय से तय होगा.
Bareilly Nagar Nikay Chunav: दीपावली का पर्व बीत चुका है. इसके बाद यूपी में नगर निकाय चुनाव की कवायद तेज हो गई है. नगर निकाय चुनाव लड़ने वाले दावेदारों की लंबी लाइन है. मगर, इन दावेदारों की निगाह आरक्षण पर लगी है. इसके बाद ही प्रत्याशी तय होंगे. यूपी की 17 नगर निगम के मेयर और 746 नगर पालिका-नगर पंचायत अध्यक्ष (चेयरमैन) पद का आरक्षण लखनऊ नगर निकाय निदेशालय से तय होगा. मगर नगर निगम के पार्षद का नगर निगम, और नगर पालिका-नगर पंचायतों के सभासद का आरक्षण जिला निर्वाचन अधिकारी करेंगे. मगर अंतिम मुहर निदेशालय से ही लगेगी.
जनसंख्या के आधार पर…
उत्तर प्रदेश सरकार ने नगर निकाय चुनाव 2022 के लिए आरक्षण का फार्मूला तय कर दिया है. नए एवं सीमा विस्तारित होने पर 50 फीसदी से अधिक आबादी बढ़ने वाले वार्डों का आरक्षण नया मानकर किया जाएगा. जनसंख्या के आधार पर सबसे पहले अनुसूचित जनजाति महिला के लिए आरक्षित किए जाएंगे. मगर पुराने वार्ड का आरक्षण चक्रानुक्रम व्यवस्था के आधार पर ही करने के निर्देश प्रमुख सचिव नगर विकास ने पत्र भेजकर बरेली जिला प्रशासन को दिए हैं.
3 सेट में मांगी वार्ड आरक्षण की जानकारी
प्रमुख सचिव नगर विकास ने वार्ड आरक्षण की जानकारी 3 सेट के साथ पेन ड्राइव में सॉफ्ट कॉपी के साथ 4 नवंबर तक नगर विकास विभाग के अनुभाग में मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं.आरक्षण के फॉर्मूले के मुताबिक अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति,अन्य पिछड़ा वर्ग की महिलाओं के लिए वार्ड आरक्षित किए जाएंगे.इसके बाद इसी तरह से पुरुषों के लिए आरक्षित होंगे. बाकी बचे वार्ड अनारक्षित रखे जाएंगे. प्रमुख सचिव के पत्र में नगर निकाय निर्वाचन वर्ष 2017 के बाद प्रदेश में कुछ नए निकाय बनाए गए हैं.उनकी सीमा विस्तार भी की गई है. इनमें वार्ड का परिसीमन वर्ष 2011 की जनगणना के आधार पर करने के निर्देश नगर निकायों को दिए गए हैं.
रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद