UP : फिरोजाबाद में कोरोना मरीज के अंतिम संस्कार पर बवाल, लोग सड़कों पर उतरे

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जनपद के लाइनपार थाना क्षेत्र स्थित छारबाग में स्थानीय लोगों ने कोरोना वायरस के मरीज की मौत के बाद उसके शव को लेकर पहुंचे स्वास्थ्य कर्मियों, पुलिसकर्मियों तथा परिवार के लोगों का सड़क पर उतर कर विरोध किया

By Agency | May 9, 2020 12:44 PM

फिरोजाबाद : उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जनपद के लाइनपार थाना क्षेत्र स्थित छारबाग में स्थानीय लोगों ने कोरोना वायरस के मरीज की मौत के बाद उसके शव को लेकर पहुंचे स्वास्थ्य कर्मियों, पुलिसकर्मियों तथा परिवार के लोगों का सड़क पर उतर कर विरोध किया. स्थानीय लोगों ने शव को छारबाग से ले जाने की मांग की और जमकर नारेबाजी की.

बाद में वरिष्ठ पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाया और शुक्रवार देर रात्रि शव को यमुना किनारे ले जाकर उसकी अंत्येष्टि की गई. थाना रसूलपुर के प्रेम नगर डाकबंगला निवासी 33 वर्षीय युवक की संक्रमण के कारण शुक्रवार को मौत हो गई थी. चक के परिजनों के साथ स्वास्थ्य विभाग की एंबुलेंस देर शाम छारबाग स्थित स्वर्ग आश्रम पर अंत्येष्टि के लिए पहुंची. इसकी जानकारी मिलने पर लोगों ने सड़कों पर उतरकर विरोध करना शुरू कर दिया। कुछ ही देर में सैकड़ों लोग सड़कों पर आ गए. बाद में, वरिष्ठ पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर जाकर स्थिति को संभाला. नगर मजिस्ट्रेट कुंवर पंकज सिंह ने बताया कि समझाने बुझाने पर लोग मान गए थे, लेकिन स्थिति दोबारा ना बिगड़े, इसलिए शव को यमुना किनारे ले जाकर उसकी अंत्येष्टि की गई.

Next Article

Exit mobile version