Loading election data...

Old Pension Scheme: पुरानी पेंशन बहाली के लिये DMK MP P.Wilson को दिया ज्ञापन

नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम (NMOPS) अब तमिलनाडु में पुरानी पेंशन बहाली (Old Pension Scheme) के अभियान में लग गयी है. एनएमओपीएस के पदाधिकारी ने तमिलनाडु का रुख किया है. एनएमओपीएस राजस्थान, छत्तीसगढ़ और झारखंड में पुरानी पेंशन बहाली हो चुकी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 18, 2022 9:27 PM

Lucknow: नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम (NMOPS) अब तमिलनाडु में पुरानी पेंशन बहाली (Old Pension) के अभियान में लग गयी है. NMOPS के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु के नेतृत्व में एक पुरानी पेंशन बहाली के लिये एक ज्ञापन DMK सांसद पी.विल्सन को दिया गया है. पी.विल्सनच एक सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने लखनऊ आये थे.

NMOPS राजस्थान, छत्तीसगढ़ और झारखंड में पुरानी पेंशन बहाली करा चुका है. यह तीनों ही गैर बीजेपी शासित राज्य हैं. राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार है तो झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) की सरकार है. अब DMK शासित तमिलनाडु में पुरानी पेंशन बहाली के लिये अभियान की शुरुआत सांसद पी.विल्सन को ज्ञापन देकर की गयी है.

Also Read: Old Pension Scheme: झारखंड में लागू हुई पुरानी पेंशन, लखनऊ में हुआ जश्न

विजय बंधु ने सरकारी शिक्षकों व कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली के मुद्दे पर विस्तार से चर्चा की. प्रवक्ता डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि राज्यसभा सांसद पी. विल्सन ने इस मुद्दे को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री को तक पहुंचाने का आश्वासन दिया. NMOPS के प्रतिनिधि मंडल में सुनील वर्मा, नरेंद्र कुमार, विजय कुमार, रजत प्रकाश, वेद सरोज आर्यन, सुरेश प्रसाद, हरगोविंद आदि मौजूद थे.

Also Read: Old Pension Scheme: पुरानी पेंशन बहाली के लिए दक्षिण भारत में होगी विशाल रैली, NMOPS का शंखनाद

पुरानी पेंशन बहाली की मांग यूपी की राजधानी लखनऊ (Lucknow) से उठी थी. लखनऊ के एक शिक्षक विजय बंधु ने कुछ कर्मचारियों के साथ मिलकर 2013 में एक संगठन ऑल टीचर्स इम्प्लाइज एसोसिएशन (ATEWA) शुरू किया था. इस संगठन ने आज पूरे देश में पुरानी पेंशन बहाली की अलग जगा दी है. पूरे देश भर के राज्यों के हर विभाग का कर्मचारी अब अटेवा के साथ है.

अटेवा ने भी इस आंदोलन को देशव्यापी बनाते हुए नेशनल मिशन फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम (NMOPS) शुरू किया. इसके राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी भी विजय बंधु को दी गयी. अब विजय बंधु पुरानी पेंशन बहाली के महानायक बन गये हैं. तीन राज्यों में पेंशन बहाल कराने से अन्य राज्यों पर भी कर्मचारियों का दबाव बढ़ गया है.

Next Article

Exit mobile version