Lucknow News: राजधानी में गोमती नगर के विराम खंड स्थित घर में सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी गंगादीन यादव का बुधवार रात आकस्मिक निधन हो गया. वह अपने घर के अंदर लगी लिफ्ट का बटन दबाकर खड़े थे, तभी अचानक फर्श पर गिर पड़े.
गंगादीन यादव को पास के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. डॉक्टरों के मुताबिक उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई है. देर रात उनकी मौत की सूचना पर पुलिस घर पहुंची. परिजनों ने इसे हादसा बताते हुए कोई भी कार्रवाई करने से इनकार कर दिया.
गोमती नगर के विराम खंड 1/331 में रहने वाले गंगादीन यादव अपने परिवार के साथ रहते थे. बुधवार रात वह लिफ्ट से जाने के लिए बटन दबाएं थे, तभी उन्हें दिल का दौरा पड़ गया. बताया जा रहा है कि दिन पहले ही गंगादीन यादव ने अपने घर पर लिफ्ट लगवाई थी. गंगादीन मूल रूप से जौनपुर के रहने वाले थे. वह पीसीएस से प्रोन्नत होकर आईएएस बने थे.
गंगादीन एलडीए के वीसी के रहने के अलावा मंडी परिषद के निदेशक, आबकारी आयुक्त, गन्ना आयुक्त पद पर रह चुके थे. उनकी मौत को लेकर देर रात अफवाह फैल गई थी कि वह अपने घर दो दिन पहले लगाई हुई लिफ्ट के डक्ट में गिर गए. इस दौरान लिफ्ट नीचे आ गई, जिससे उनकी मौत हो गई.
Also Read: Lucknow: पुलिस की तर्ज पर नगर निगम बनाएगा 110 सफाई चौकी, 75 घंटे में बदलेगी 142 कूड़ा स्थलों की तस्वीर
डीसीपी सैयद अली अब्बास ने बताया कि सूचना पर गोमतीनगर इंस्पेक्टर को उनके घर भेजा गया. पुलिस ने वहां मामले की जांच पड़ताल की, परिजनों से घटना को लेकर बात की. सेवानिवृत्त आईएएस अफसर के भाई राजेश यादव ने लिफ्ट में गिरने की बात को पूरी तरह से गलत बताया. उन्होंने हार्ट अटैक के कारण मौत की जानकारी दी. मृत आईएएस अफसर के शरीर पर किसी तरह के चोट के निशान भी नहीं पाये गए हैं.