योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण में ट्रैफिक व्यवस्था ध्वस्त होने की होगी समीक्षा, किस अधिकारी पर गिरेगी गाज?

शपथ ग्रहण के बाद ट्रैफिक जाम के चलते गृहमंत्री अमित शाह को पैदल चलना पड़ा था. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कार्यक्रम में 15 मिनट देर से पहुंचे थे. ट्रैफिक जाम के चलते उमा भारती शपथ ग्रहण में नहीं हो पाई थीं शामिल. यह हाल तब था जब एसीएस होम और एडीजी एलओ भी ट्रैफिक की मॉनिटरिंग के लिए सड़क पर थे.

By Prabhat Khabar News Desk | March 27, 2022 3:17 PM

Lucknow News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनकी कैबिनेट मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था ध्वस्त होने की समीक्षा की जा रही है. डीजीपी मुकुल गोयल ने लखनऊ के पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर को तलब किया है. शपथ ग्रहण के दौरान ट्रैफिक की बदइंतजामी पर रिपोर्ट मांगी गई है.

कई दिग्गजों को हुई थी दिक्कत

शाम 4 बजे चीफ सेक्रेटरी ट्रैफिक की गड़बड़ी पर मीटिंग करेंगे. दरअसल, शपथ ग्रहण के बाद ट्रैफिक जाम के चलते गृहमंत्री अमित शाह को पैदल चलना पड़ा था. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कार्यक्रम में 15 मिनट देर से पहुंचे थे. ट्रैफिक जाम के चलते उमा भारती शपथ ग्रहण में नहीं हो पाई थीं शामिल. यह हाल तब था जब एसीएस होम और एडीजी एलओ भी ट्रैफिक की मॉनिटरिंग के लिए सड़क पर उतरे थे.

Next Article

Exit mobile version