मथुरा पुलिस-एसटीएफ के हत्थे चढ़ा 50 हजार का इनामी बग्गा, मुठभेड़ में घायल, 4 अन्य साथी भी गिरफ्तार

पुलिस की जवाबी फायरिंग करने पर गैंग के सरगना बग्गा को गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया. वहीं पुलिस ने बग्गा सहित उसके अन्य चार साथियों को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया और घायल बग्गा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. बग्गा घुमन्तू जनजाति का दुर्दान्त अपराधी है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 22, 2023 7:10 PM

Mathura: यूपी एसटीएफ और मथुरा पुलिस ने डकैती के साथ हत्या एवं गैंगस्टर एक्ट के मामले में वांछित 50 हजार के इनामी बदमाश बग्गा उर्फ शहादत उर्फ मुन्ना को मुठभेड़ में ​दबोचा है. यह घुमन्तू जनजाति का दुर्दान्त अपराधी है. इसके चार साथी भी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किए गए हैं.

एसटीएफ और थाना सुरीर पुलिस को सूचना मिली कि लूट गैंग का सरगना कुख्यात अपराधी बग्गा अपने गैंग के साथ यमुना एक्सप्रेस वे पर किसी लूट की वारदात को अंजाम देने की फिराक में घात लगाए बैठा है.

इसके बाद एसटीएफ ने मुखबिर की सूचना के आधार पर अपराधी की लोकेशन ट्रेस की और उसे पकड़ने के लिए एक्सप्रेस वे पर पहुंच गई. पुलिस ने जब अपराधियों को देखा तो रोकने के लिए आवाज लगाई. लेकिन, बग्गा और उसके साथियों ने पुलिस टीम के ऊपर फायरिंग करना शुरू कर दिया.

मथुरा पुलिस-एसटीएफ के हत्थे चढ़ा 50 हजार का इनामी बग्गा, मुठभेड़ में घायल, 4 अन्य साथी भी गिरफ्तार 2

पुलिस की जवाबी फायरिंग करने पर गैंग के सरगना बग्गा को गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया. वहीं पुलिस ने बग्गा सहित उसके अन्य चार साथियों को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया और घायल बग्गा को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया.

एसटीएफ के अनुसार मुठभेड़ में घायल 50 हजार के इनामी बदमाश बग्गा पर डकैती, लूट, अवैध हथियार रखने और गैंगस्टर एक्ट के करीब 14 मुकदमे दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि बग्गा मथुरा के साथ जौनपुर, लखनऊ, फतेहपुर अंबेडकरनगर, प्रयागराज के साथ बिहार मथुरा और अन्य राज्यों में कई वारदातों को अंजाम दे चुका है.

Also Read: BJP के यूपी में मिशन 80 पर अखिलेश यादव का तंज, बोले- सभी सीटों पर मिलेगी हार, सरकार के सिर्फ 398 दिन बचे…

एसटीएफ और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में बग्गा के चार साथी भी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किए गए हैं. इनमें कादिर राणा उर्फ सियाज उर्फ भूरा, कलीम उर्फ मास उर्फ आदिल, करीम खान उर्फ सोहेल उर्फ भगत और इकबाल उर्फ जावा उर्फ पम्मी को भी गिरफ्तार किया गया है. इस गैंग से पुलिस को तीन तमंचा 315 बोर के दो खोखे और चार जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. पुलिस और एसटीएफ की बदमाशों से एक्सप्रेस वे के सर्विस रोड स्थित माइलस्टोन 80 के पास मुठभेड़ हुई थी.

Next Article

Exit mobile version