UP Ghagra Flood: एक ओर लोग फिर से बारिश का इंतजार कर रहे हैं. तो वहीं दूसरी ओर पहाडों पर इस कदर बारिश हो रही है कि नदियों का जलस्तर उफान पर है. बाढ़ की चपेट में प्रदेश के कई गांव है. पूर्वी यूपी में गंगा और सरयू नदी भी उफान पर है और विकराल रूप दिखा रही है. खतरे के निशान से यह नदी 44 सेमी ऊपर है, ऐसे में बांध और नदी के बीच के गांव बाढ़ की जद में आ गए हैं. लोगों को नाव की मदद से ही आवाजाही करनी पड़ रही है. अयोध्या में सरयू नदी का जलस्तर पांच दिन बाद एक बार फिर खतरे के निशान से 48 सेंटीमीटर ऊपर पहुंच गया है. जिससे नदी से कुछ दूर रहने वाले दर्जनों गांव में पानी घुस गया है. बाढ़ की जद में आए लोग घरों का सामान निकालकर सुरक्षित जगह ले जा रहे हैं. प्रशासन भी प्रभावित क्षेत्रों में नाव के साथ मुस्तैद है. बाढ़ खंड के अधिशासी अभियंता के मुताबिक पूर्व अनुमान लगाया गया कि गुरुवार की दोपहर से जल स्तर घटने लगेगा. फिलहाल बंधों पर अधिकारियों का निरीक्षण का क्रम जारी है. बंधे की चौकियों पर लगे कर्मियों की छुट्टियों को रद्द कर उन्हें नजर बनाए रखने को कहा गया है. सरयू , गिरिजा और शारदा पूरा बाजार क्षेत्र में कटान की जद में लोगों के आवास आ गए है.
Advertisement
UP Flood: खतरे के निशान से ऊपर बह रही गंगा, घाघरा और शारदा नदी, इन तीन जिलों में घुसा बाढ़ का पानी
UP Ghagra Flood: एक ओर लोग फिर से बारिश का इंतजार कर रहे हैं. तो वहीं दूसरी ओर पहाडों पर इस कदर बारिश हो रही है कि नदियों का जलस्तर उफान पर है. बाढ़ की चपेट में प्रदेश के कई गांव है. पूर्वी यूपी में गंगा और सरयू नदी भी उफान पर है और विकराल रूप दिखा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement