UP पॉलिटेक्निक एंट्रेंस टॉपर बनीं अलीगढ़ की रिया मगर नहीं लेंगी एडमिशन, जानें क्या है कारण?
उत्तर प्रदेश के विभिन्न पॉलिटेक्निक संस्थानों में डिप्लोमा इत्यादि पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए कराई जाने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा के इंजीनियरिंग वाले ए ग्रुप में अलीगढ़ की रिया सिंह ने टॉप किया है. रिया सिंह शहर के स्वर्ण जयंती नगर स्थित ब्रिज हाइट्स अपार्टमेंट में रहती हैं.
Aligarh News: यूपी पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2022 में ऑलओवर रैंकिंग में टॉप करने वाली स्टूडेंट अगर यह कहे कि वह उसमें एडमिशन ही नहीं लेगी तो सुनने में अजीब ही नहीं आश्चर्य भी होगा. पॉलिटेक्निक संयुक्त प्रवेश परीक्षा में अलीगढ़ की रिया सिंह टॉपर बनी हैं. मगर उन्होंने पॉलिटेक्निक में एडमिशन नहीं लेने का निर्णय लिया है.
76.58 मार्क्स पाकर बनीं टॉपर
उत्तर प्रदेश के विभिन्न पॉलिटेक्निक संस्थानों में डिप्लोमा इत्यादि पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए कराई जाने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा के इंजीनियरिंग वाले ए ग्रुप में अलीगढ़ की रिया सिंह ने टॉप किया है. रिया सिंह शहर के स्वर्ण जयंती नगर स्थित ब्रिज हाइट्स अपार्टमेंट में रहती हैं. रिया सिंह ने 400 में से 376.58 मार्क्स पाकर यूपी में पहला स्थान पाया है.
रिया के मां-बाप हैं शिक्षक
टॉपर रिया सिंह के पिता नीरज कुमार सिंह हरदुआगंज स्थित अग्रसेन इंटर कॉलेज में और मां बबीता सिंह धनीपुर के खरई स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में टीचर हैं. रिया सिंह ने प्रभात खबर को बताया कि उनके मां-बाप, उन्हें डॉक्टर बनाना चाहते थे, परंतु उसे मैथ्स पसंद था, इसीलिए इंजीनियरिंग की राह चुनी. रिया सिंह शुरू से दसवीं कक्षा तक एएमयू के गर्ल्स स्कूल में और इंटर एएमयू के सीनियर सेकेंडरी स्कूल से की. रिया सिंह शुरू से ही पढ़ने में होशियार रही हैं. हाईस्कूल-इंटर भी 90 प्रतिशत से अधिक अंकों से उत्तीर्ण की थी.
नहीं लेंगी पॉलिटेक्निक में एडमिशन
पॉलिटेक्निक एंट्रेंस एग्जाम में टॉप करने वाली रिया सिंह पॉलिटेक्निक में एडमिशन नहीं लेंगी. वह जेईई के द्वारा आईआईटी से बीटेक करने की प्लानिंग कर रही हैं. रिया सिंह ने बताया कि पॉलिटेक्निक की संयुक्त प्रवेश परीक्षा अपने ज्ञान को परखने के लिए दी थी ताकि पता चल सके कि कितने पानी में हूं. रिया सिंह का छोटा भाई आयुष अलीगढ़ के संत फिडेलिस स्कूल में दसवीं की परीक्षा दे चुका है. वह रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहा है. आयुष ने पॉलिटेक्निक संयुक्त प्रवेश परीक्षा के ए ग्रुप में 6वीं रैंक पाई है.
रिपोर्ट: चमन शर्मा