UP Politics: रालोद की संगठन को मजबूत करने की कवायद, 5 मंडल अध्यक्ष और 21 जिलाध्यक्षों की घोषणा
रालोद ने बस्ती, गोरखपुर, वाराणसी, विंध्याचल (मीरजापुर) और कानपुर मंडल के अध्यक्षों की अध्यक्षों की घोषणा की है. वहीं 21 जनपदों में जिलाध्यक्षों की तैनाती कर दी है. बीते कुछ दिन पहले ही आरएलडी ने सहारनपुर, रामपुर, सीतापुर समेत 13 जनपदों के जिलाध्यक्षों के नामों की घोषणा की थी.
Lucknow: प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले की खतौली विधानसभा सीट पर जीत दर्ज करने के बाद राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) अब अपने संगठन को मजबूती देने में जुट गया है. आागमी निकाय चुनाव और खासतौर पर लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर पाटी धरातल पर संगठन को पहले से ज्यादा सक्रिय करने की कोशिश में है, जिससे उसे बेहतर नतीजे मिल सकें.
इन मंडलों और जिलों में हुई घोषणा
इसी कड़ी में संगठन ने बस्ती, गोरखपुर, वाराणसी, विंध्याचल (मीरजापुर) और कानपुर मंडल के अध्यक्षों की अध्यक्षों की घोषणा की है. वहीं 21 जनपदों में जिलाध्यक्षों की तैनाती कर दी है. बीते कुछ दिन पहले ही आरएलडी ने सहारनपुर, रामपुर, सीतापुर समेत 13 जनपदों के जिलाध्यक्षों के नामों की घोषणा की थी.
मंडलों में इन नेताओं को मिली जिम्मेदारी
आरएलडी ने अब जिन पांच मंडल अध्यक्षों के नाम की सूची जारी की है, उनमें राधेश्याम चौधरी को बस्ती मंडल, राम भुवन राव को गोरखपुर मंडल, डॉ. सतेंद्र सिंह को वाराणसी मंडल, डॉ. नरेंद्र सिंह पटेल को विंध्यांचल (मीरजापुर) और विनोद कुमार यादव को कानपुर मंडल अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
21 जिलों में ये इनके हाथों में पार्टी की कमान
वहीं जिन 21 जनपदों में लोगों को जिलाध्यक्ष बनाया गया है, उनमें केसर अब्बास को संभल, अजीत कुमार सिंह को मुरादाबाद, हरिओम यादव को शाहजहांपुर, राजकुमार ओझा को श्रावस्ती, डॉ.अजीमुल्ला खान को बहराइच, सिद्ध देव सिंह को गोंडा, वाचस्पति कुमार सिंह को बलरामपुर, मुकेश द्विवेदी को हमीरपुर, विपिन कुमार शिवहरे को जालौन और ओम प्रकाश श्रीवास्तव को बलिया जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
वहीं आजमगढ़ में महमूद खान आरएलडी जिलाध्यक्ष के रूप में पार्टी को मजबूत करेंगे. मऊ जिले का जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह को बनाया गया है. इसी तरह गाजीपुर का जिलाध्यक्ष सूर्यनाथ यादव, फतेहपुर का जिलाध्यक्ष विद्याकांत सिंह पटेल, प्रयागराज का जिलाअध्यक्ष पारसनाथ, प्रतापगढ़ का जिलाध्यक्ष आजाद अली पप्पू, मीरजापुर का जिला अध्यक्ष शिव शंकर पांडेय, सोनभद्र का जिला अध्यक्ष रामसेवक पटेल, संतकबीरनगर का जिला अध्यक्ष रामानंद गौड़, बस्ती का जिला अध्यक्ष उदय भान चौधरी और पति राम चौधरी को सिद्धार्थनगर का जिलाध्यक्ष बनाया गया है.