Aligarh: RMPS यूनिवर्सिटी के ग्रेजुएट-पोस्ट ग्रेजुएट का परीक्षा कार्यक्रम घोषित, 1 दिसंबर से होंगे एग्जाम

Aligarh News: राजा महेंद्र प्रताप सिंह स्टेट यूनिवर्सिटी (RMPSU) ने ग्रेजुएट प्रथम व तृतीय सेमेस्टर के साथ पोस्ट ग्रेजुएट प्रथम सेमेस्टर का परीक्षा कार्यक्रम घोषित कर दिया है. परीक्षाएं 1 दिसंबर से शुरू होकर 10 जनवरी तक चलेंगी.

By Sohit Kumar | November 22, 2022 7:46 AM
an image

Aligarh News: राजा महेंद्र प्रताप सिंह स्टेट यूनिवर्सिटी (RMPSU) ने ग्रेजुएट प्रथम व तृतीय सेमेस्टर के साथ पोस्ट ग्रेजुएट प्रथम सेमेस्टर का परीक्षा कार्यक्रम घोषित कर दिया है. परीक्षाएं 1 दिसंबर से शुरू होकर 10 जनवरी तक चलेंगी. पहले यह परीक्षाएं 15 नवंबर से शुरू होनी थीं.

RMPS यूनिवर्सिटी ने घोषित किया परीक्षा कार्यक्रम

अलीगढ़ की राजा महेंद्र प्रताप सिंह स्टेट यूनिवर्सिटी के कुलसचिव महेश कुमार ने ग्रेजुएट प्रथम व तृतीय सेमेस्टर के साथ-साथ पोस्टग्रेजुएट प्रथम सेमेस्टर का परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया. ग्रेजुएट प्रथम व तृतीय सेमेस्टर के पेपर 1 दिसंबर से 10 जनवरी तक होंगी. पोस्ट ग्रेजुएट प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं 24 दिसंबर से 10 जनवरी तक कराई जाएंगी.

बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित होंगे पेपर

राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी के कुलसचिव महेश कुमार ने बताया कि परीक्षाएं बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित होगी, जो ओएमआर (OMR) शीट पर करनी होंगी. परीक्षा दो पालियों में होंगी, पहली पाली सुबह 10:30 से 12 बजे तक और दूसरी पाली 1:30 से 3 तक होगी.

पहले 15 नवंबर से शुरू होनी थी परीक्षाएं

यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं पहले 15 नवंबर से शुरू होनी थी, जोकि 24 दिसंबर तक चलनी थीं. जिससे नाराज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने आंदोलन किया, स्टूडेंट्स ने यूपी के राज्यपाल व मुख्यमंत्री को परीक्षा की तिथि बढ़ाने को लेकर पोस्टकार्ड भी भेजे. यूनिवर्सिटी कुलपति प्रोफेसर चंद्रशेखर ने परीक्षाओं को 15 दिन बढ़ाकर 1 दिसंबर से करने की घोषणा की थी.

रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़

Exit mobile version