Loading election data...

Mainpuri News: मैनपुरी में भीषण सड़क हादसा, घर में घुसा अनियंत्रित ट्रक, 4 लोगों की मौत, 5 घायल

मैनपुरी में सड़क किनारे एक घर में ट्रक की टक्कर से 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. हादसे में एक सेवानिवृत्त सब-इंस्पेक्टर और उनकी पत्नी की मौत हो गई. ट्रक में सवार 2 लोगों की भी मौत हो गई जबकि 5 घायल हो गए.

By Prabhat Khabar News Desk | August 16, 2022 8:30 AM

Mainpuri News: मैनपुरी में सरिया से लदा एक ट्रॉला अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने एक मकान में घुस गया. इस हादसे में घर पर सो रहे एक सेवानिवृत्त सब-इंस्पेक्टर और उनकी पत्नी की मृत्यु हो गई, जबकि ट्रक में सवार दो लोगों की भी मौत हो गई. हादसे में कुल चार लोगों की मौत हो गई. वहीं ट्रक पर सवार 5 लोग घायल हैं. जिनमें दो की हालत नाजुक बनी हुई है.

हादसे में कुल चार लोगों की मौत

एसपी कमलेश दीक्षित ने बताया कि सरिया से लदा एक ट्रॉला अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने एक मकान में घुस गया. हादसे में घर पर सो रहे एक सब-इंस्पेक्टर और उनकी पत्नी की मृत्यु हो गई. इसके अलावा ट्रक पर सवार 5 लोग घायल हैं और 2 लोगों की मृत्यु हो गई है. हादसे में कुल चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि 5 लोग घायल हैं.

आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस

मैनपुरी के सीएमओ पीपी सिंह ने बताया कि, वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद पांच लोगों को अस्पताल लाया गया. तीन मामूली रूप से घायल जबकि दो की हालत गंभीर है. फिलहाल, पुलिस ने हादसे में मारे गए चार लोगों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये हैं. साथ ही मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

सीएम योगी ने जताया दुख

मैनपुरी में हुए हादसे में चार लोगों की मौत पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है. मुख्यमंत्री ने जनपद मैनपुरी में हुए हादसे में जनहानि पर गहरा शोक प्रकट किया है. मुख्यमंत्री ने दिवंगतों की आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.

Next Article

Exit mobile version