कानपुर में भीषण सड़क हादसा, बेकाबू ई-बस ने 17 वाहनों को रौंदा, 6 लोगों की मौके पर मौत, दर्जनों घायल

Kanpur Road Accident: कानपुर में एक अनियंत्रित ई-बस ने रविवार देर रात 17 वाहनों को टक्कर मार दी. इस भीषण हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि करीब 12 लोगों के घायल होने की खबर है.

By Prabhat Khabar | January 31, 2022 9:27 AM

Kanpur News: कानपुर में रविवार देर रात सड़क हादसे की एक दर्दनाक घटना सामने आई है. शहर के टाटमिल चौराहे के पास एक अनियंत्रित ई-बस ने 17 वाहनों को टक्कर मार दी. इस भीषण हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि करीब 12 लोगों के घायल होने की खबर है. फिलहाल, घायलों का टाटमिल स्थित कृष्णा अस्पताल और हैलट अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

सीएम योगी ने जताया दुख, प्रशासन को दिए निर्देश

कानपुर सड़क हादसे को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर दुख जाताया है. सीएम ने ट्वीट कर लिखा, कानपुर में हुई सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु अत्यंत दुःखद है. परमपिता दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोक संतप्त परिजनों को यह अथाह दुःख सहने की शक्ति दें. घायलों को हर संभव चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने हेतु प्रशासन को निर्देश दे दिए गए हैं.

हादसे के बाद बस ड्राइवर मौके से फरार

जानकारी के अनुसार, ई-बस घंटाघर से टाटमिल की ओर जा रही थी. बस की वाहनों से टक्कर होने के बाद ड्राइवर ने बस को भगाना चाहा, जिसके चलते ई-बस टाटमिल चौराहे के पास डंपर से टकरा गई. फिलहाल, ड्राइवर घटना के बाद से फरार है. कानपुर ई-बसों के संचालन और मेंटीनेंस का जिम्मा संभालने वाली पीएमआई एजेंसी से घटना को लेकर स्पष्टीकरण मांगा गया है.

कानपुर रॉन्ग साइड से आ रही बस ने दर्जनों वाहन रौंदे

दरअसल, ई-बस हैरिसगंज रेलवे पुल से उतरते ही कृष्णा अस्पताल के पास रॉन्ग साइड में चली गई. यहां बस दो कार, 10 बाइक साथ दो ई-रिक्शा और तीन टेंपों को रौंदते हुए टाटमिल की ओर निकल गई. बस हादसे के बाद सड़क पर चीख पुकार मच गई. बस आखिर में जाकर डंपर से टकरा गई. बस रुकते ही चालक मौके से भाग निकला.

कानपुर सड़क हादसा तीन मृतकों की हुई पहचान

बस हादसे में जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें अब तक तीन लोगों की ही पहचान हो सकी है. मृतकों की पहचान शुभम सोनकर, ट्विंकल सोनकर, अरसलान के रूप में हुई है, जबकि अन्य मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है. इसके अलावा दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका टाटमिल स्थित कृष्णा अस्पताल और हैलट अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Next Article

Exit mobile version