21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में बड़ा सड़क हादसा, पिकअप और कार में जोरदार टक्कर, 11 लोग घायल, दो की हालत गंभीर

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में भीषण सड़क हादसा हो गया है. थाना जेवर क्षेत्र के अंतर्गत जहांगीरपुर मार्ग पर पिकअप व सेंट्रो कार में भीषण टक्कर हो गई है. जिसमें 11 लोग घायल हो गए हैं. मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे में दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है.

Greater Noida: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में भीषण सड़क हादसा हो गया है. थाना जेवर क्षेत्र के अंतर्गत जहांगीरपुर मार्ग पर पिकअप व सेंट्रो कार में भीषण टक्कर हो गई है. जिसमें 11 लोग घायल हो गए हैं. मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे में दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. सभी घायलों को उपचार के लिए कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ग्रेटर नोएडा में भीषण सड़क हादसा

दरअसल, रविवार को ग्रेटर नोएडा के जेवर झाजर रोड पर भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां सेंट्रो कार के ओवरटेक करते हुए महिंद्रा पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई. पिकअप में बैठे लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को राहगीरों और पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया. जिसमें 11 लोग घायल हो गए हैं. इस हादसे में दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है.

Also Read: Cylinder Blast in Delhi: दिल्ली के शहादरा में बड़ा हादसा, घर में रखा सिलिंडर फटा, 4 लोगों की मौत, एक झुलसा क्या बताया एडीसीपी ने

ग्रेटर नोएडा एडीसीपी ने बताया कि थाना जेवर क्षेत्र के अंतर्गत जेवर से जहांगीरपुर मार्ग पर पिकअप व सेंट्रो कार में टक्कर हो गई है. जिसमें 11 लोग घायल हो गए हैं. जिन्हें उपचार हेतु कैलाश अस्पताल भेजा गया है. पुलिस अधिकारीगण मय पुलिस बल के मौके पर मौजूद हैं. साथ ही जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है.

बाइक सवार दंपति को कार ने मारी टक्कर

वहीं दूसरी ओर रबूपुरा-भाईपुर मार्ग पर कार ने हरियाणा की ओर से आ रही बाइक सवार दंपति को टक्कर मार दी. हादसे में दंपति और उनकी दो बेटियां गंभीर रूप से घायल हो गईं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां बताया जा रहा है कि हादसे में घायल तीन माह की बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है. मौके से कार चालक फरार हो गया. फिलहाल पुलिस, आरोपी कार चालक की तलाश शुरू कर दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें