Road Accident: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बेटे की गाड़ी का एक्सीडेंट, बाल-बाल बचे

Road Accident: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बेटे की कार का जालौन में एक्सीडेंट हो गया. वह मध्य प्रदेश स्थित मां पीतांबरी देवी मंदिर दर्शन करने के लिए जा रहे थे. इस हादसे में केशव के बेटे बाल-बाल बचे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | March 26, 2022 5:52 PM

Road Accident: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बेटे योगेश कुमार मौर्य की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया है. हालांकि, वह बाल-बाल बच गए हैं. उन्हें चोट नहीं लगी है. जबकि गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है. यह हादसा जालौन जिले के कालपी कोतवाली अंतर्गत आलमपुर बाईपास के पास हुआ.

मध्य प्रदेश जाते समय हुआ हादसा

दरअसल, योगेश कुमार मौर्य मध्य प्रदेश में स्थित मां पीतांबरी देवी मंदिर में दर्शन पूजन करने जा रहे थी. इसी दौरान उनकी कार एक ट्रैक्टर से टकरा गई. इस टक्कर में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. योगेश को दूसरी कार से रवाना किया गया.

Also Read: UP Breaking News Live Updates: केशव प्रसाद मौर्य के बेटे की कार ट्रैक्टर से टकरायी, बाल-बाल बचे
कालपी पुलिस मौके पर पहुंची

हादसे की जानकारी होने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. सूचना मिलने पर कालपी कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची. कार के ड्राइवर को हल्की चोटें आयी हैं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Also Read: केशव प्रसाद मौर्य ने दूसरी बार उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री के रूप में ली शपथ, ऐसा रहा है राजनीतिक सफर
दूसरी बार डिप्टी सीएम बने केशव प्रसाद मौर्य

बता दें, शुक्रवार को केशव प्रसाद मौर्य ने लगातार दूसरी बार डिप्टी सीएम के रूप में शपथ ली. उन्हें राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मंत्रिपद की शपथ दिलायी. केशव पिछड़ा वर्ग के बड़े नेता हैं. वह योगी सरकार के पहले कार्यकाल के दौरान भी उप मुख्यमंत्री थे.

सिराथू सीट से पल्लवी पटेल के हाथों मिली हार

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में केशव प्रसाद मौर्य को भारतीय जनता पार्टी ने कौशांबी की सिराथू सीट से प्रत्याशी बनाया था, लेकिन उन्हें अपना दल (कमेरावादी) की पल्लवी पटेल के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.

Also Read: Yogi 2.0 Cabinet: योगी 2.0 कैबिनेट में केशव प्रसाद मौर्य हार कर भी बने डिप्टी सीएम, कई जीतकर भी बाहर
MLC हैं केशव प्रसाद मौर्य

केशव प्रसाद मौर्य मौजूदा समय में विधान परिषद के सदस्य हैं. उन्होंने 2012 में सिराथू से चुनाव जीतकर विधायक बने थे. वह 2014-2017 तक लोकसभा के सदस्य भी रहे. वह विश्व हिंदू परिषद से लंबे समय तक जुड़े रहे.

Posted By: Achyut Kumar

Next Article

Exit mobile version