21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Road Accident: सहारनपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, छात्रा और बच्चे की मौत, चार घायल

Road Accident: यूपी में बुधवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. सहारनपुर जिले में एक छात्रा और एक बच्चे की मौत हो गई जबकि चार छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गईं.

Road Accident in UP: सहारनपुर में बुधवार को सड़क हादसे में एक छात्रा और एक बच्चे की मौत हो गई है. हादसा दो अलग-अलग गांवों में हुआ. पहला मामला कातला गांव के पास का, जबकि दूसरा मामला चौरीमंडी गांव का है.

टेंपो और पिकअप गाड़ी की आमने-सामने से टक्कर

मिली जानकारी के मुताबिक, कातला गांव के नजदीक छात्राओं से भरी टेंपो और पिकअप गाड़ी की आमने-सामने से टक्कर हो गई. इस हादसे मं एक छात्रा की मौत हो गई. छात्रा चिलकाना थाना क्षेत्र के अहाडी गांव की रहने वाली थी. वहीं, चार अन्य छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गईं. घायलों को अस्पताल मे भर्ती कराया गया है.

Also Read: Road Accident: मैनपुरी में भीषण सड़क हादसा, दो लोगों की मौत
टेंपो चालक फरार

मृतक छात्रा के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वह मुन्नालाल डिग्री कॉलेज में स्नातक की पढ़ाई कर रही थी. टेंपो चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस की टीम जुटी हुई है.

Also Read: Sitapur Road Accident: सीतापुर में भीषण सड़क हादसा, बोलेरो और कार की भिड़ंत में चार लोगों की मौत
तीन वर्षीय बच्चे की मौत

दूसरी घटना में चौरी मंडी गांव के रहने वाले देवी सिंह के तीन वर्षीय बेटे की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. वह सड़क के किनारे से होकर जा रहा था, तभी शाहजहांपुर की तरफ से आ रहे टाटा पिकअप वाहन ने उसे टक्कर मार दी. घटना के बाद पिकअप चालक फरार हो गया है.

Posted By: Achyut Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें