Raebareli News: रायबरेली में भीषण सड़क हादसा, दो ट्रकों की टक्कर में 3 लोगों की मौत, एक की हालत नाजुक
Raebareli News: रायबरेली में दो तेज रफ्तार ट्रक की आपस में भिड़ंत हो गई. ट्रकों की आमने-सामने की टक्कर में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने आनन-फानन में चारों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने तीन को मृत घोषित कर दिया. फिलहाल, एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.
Raebareli News: रायबरेली में बीती रात भीषण हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसे अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, जहां उसका उपचार जारी है. घटना मिल एरिया थाना क्षेत्र की है. सड़क हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
हादसे में तीन लोगों की मौत, एक की हालत गंभीर
प्राप्त जानकारी के अनुसार, एरिया थाना क्षेत्र इलाके में दो तेज रफ्तार ट्रक की आपस में भिड़ंत हो गई. ट्रकों की आमने-सामने की टक्कर में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में चार लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने तीन को मृत घोषित कर दिया. फिलहाल, एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.
नीलगाय को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ये सड़क हादसा नीलगाय को बचाने के चक्कर में होना बताया जा रहा है. यही कारण है कि दोनों ट्रकों की टक्कर हुई है. हादसा इतना भीषण था कि टक्कर लगने से एक ट्रक के ड्राइवर और दूसरे ट्रक पर सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. हालांकि, पुलिस मृतकों की शिनाख्त कर ली है. मृतकों के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है.
Also Read: UP News: बरेली में युवक की पीट-पीटकर हत्या, चार अज्ञात पर रॉड से हमले का आरोप, जांच में जुटी पुलिस
हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से तीन शवाें को ट्रक से बाहर निकाल लिया. वहीं एक युवक को सुरक्षित बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया. मृतकाें की पहचान पिंटू पुत्र बाबूराम निवासी सिरमवई जनपद फतेहपुर, विनोद पुत्र बाबूराम निवासी बनपुरवा फतेहपुर के रूप में की गई है. वहीं एक अन्य मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. फिलहाल, पुलिस मृतक की पहचान करने में जुटी हुई है. स्थानीय लोगाें का कहना है कि दोनों ट्रकों की गति अधिक थी. इसी कारण ये हादसा हुआ. फिलहाल, हादसे का सही कारण अभी तक पता नहीं चल सका है.