Bareilly News: बरेली में सड़क हादसों में तीन की मौत, मृतकों के परिवार में मचा कोहराम, जांच में जुटी पुलिस

Bareilly News: बरेली में अलग-अलग हादसों में तीन की मौत हो गई, जबकि एक घायल का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. दो बाइक की आमने-सामने से टक्कर में एक व्यक्ति की जान चली गई.

By Prabhat Khabar News Desk | July 23, 2022 1:06 PM

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में अलग-अलग हादसों में तीन की मौत हो गई. इसमें एक घायल है. उसका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. दो बाइक की आमने-सामने से टक्कर में एक व्यक्ति की जान चली गई.अज्ञात वाहन की टक्कर से एक मजदूर और बुजुर्ग की मौत हो गई. इन हादसों के बाद घर में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है.

बेरेली के नवाबगंज थाना क्षेत्र की नई बस्ती निवासी मोहम्मद आरिफ (40 वर्ष) देवरनिया अपने रिश्तेदार के घर बाइक से जा रहे थे, लेकिन देवरनिया में उनकी बाइक को सामने से आ रही दूसरी बाइक ने टक्कर मार दी. इससे दोनों बाइक सवार जमीन पर गिर पड़े, लेकिन मोहम्मद आरिफ गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के बाद टक्कर मारने वाली बाइक फरार हो गई. इसमें एक व्यक्ति घायल भी हो गया. लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने आरिफ को एक निजी अस्पताल भेजा.उन्होंने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

शहर के सुभाषनगर थाना क्षेत्र के मोहल्ला मढ़ीनाथ निवासी नरेशपाल सिंह (45 वर्ष) की बदायूं रोड स्थित संतोषी माता मंदिर के पास सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. मृतक नरेश पाल की पत्नी कि कई साल पहले मौत हो चुकी है. नरेश पाल टहलने के लिए घर से निकला था, लेकिन कुछ दूर चलने के बाद जब वह सड़क पार कर रहा था, तभी किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी. वह गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी परिजनों को दी. तुरंत बेटा धीरज मौके पर पहुंचा. वह पिता नरेश पाल को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर गया था. मगर, रास्ते में ही मौत हो गई. अस्पताल के डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.

हाफिजगंज थाना क्षेत्र की नगर पंचायत रिठौरा निवासी चमेली देवी (65 वर्ष) की जिला अस्पताल लाते समय रास्ते में मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि चमेली देवी किसी परिचित से मिलने को घर से निकली थी, लेकिन जब वह सड़क पर पैदल जा रही थी.इसी दौरान अचानक किसी वाहन ने उसे टक्कर मार दी. वह गंभीर रूप से घायल हो गई.

स्थानीय लोगों ने दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी.पुलिस ने उसे अज्ञात के रूप में जिला अस्पताल भेजा,लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

रिपोर्ट: मुहम्मद साजिद

Next Article

Exit mobile version