Pilibhit News: पीलीभीत में ट्रैक्टर-ट्राली के ड्राइवरों की गलती से तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत, तीन घायल

पीलीभीत में ट्रैक्टर-ट्राली के ड्राइवरों की एक गलती से तीन लोगों की मौत हो गई. पीलीभीत के खुटार स्टेट हाइवे पर शुक्रवार को तेज गति से आ रही सैंट्रो कार असंतुलित होकर ट्राली में घुस गई. इससे तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | June 17, 2022 4:07 PM

Pilibhit News: पीलीभीत में ट्रैक्टर-ट्राली के ड्राइवरों की एक गलती से तीन लोगों की मौत हो गई. पीलीभीत के खुटार स्टेट हाइवे पर शुक्रवार को तेज गति से आ रही सैंट्रो कार असंतुलित होकर ट्राली में घुस गई. इससे तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हैं. उनका इलाज चल रहा है. इस सड़क हादसे से मृतकों के घर में कोहराम मच गया है. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

तेज रफ्तार कार ने तीन मजदूरों को रौंदा

दरअसल, पीलीभीत के पूरनपुर सर्किल के थाना सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली गढ़वा खेड़ा पुलिस चौकी इलाके में सड़क किनारे खड़े एक ट्रैक्टर ट्रॉली से तीन मजदूर दूसरी ट्राली में धान पलटने का काम कर रहे थे. इस दौरान मजदूरों का ठेकेदार भी घटनास्थल पर ही मौजूद था. इसी दौरान पीलीभीत की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने काम कर रहे मजदूर मंगूलाल, अरविंद, राहुल समेत ठेकेदार दिनेश को रौंद दिया.

पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजे शव

हादसे के दौरान दिनेश, मंगूलाल और अरविंद की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, वहीं राहुल गंभीर रूप से घायल हो गया. मजदूरों को कुचलने के बाद अनियंत्रित कार ट्रैक्टर ट्रॉली में जा घुसी. इसमें सवार दंपति नितिन गर्ग और शिवानी गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं.

घायलों को भी उपचार के लिए एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भिजवाया गया है. सीओ वीरेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि हादसे के दौरान तीन लोगों की मौत हुई है. मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भिजवाया गया है. हादसे के बाद खुटार हाइवे पर काफी भीड़ एकत्र हो गई. काफी देर तक जाम लगा रहा.

रिपोर्ट: मुहम्मद साजिद

Next Article

Exit mobile version