Lucknow News: मुंडन कराने जा रहे 50 लोगों से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली को ट्रक ने मारी टक्कर, 10 लोगों की मौत
लखनऊ के इटौंजा में एक ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मार दी. हादसे में करीब 50 लोगों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली तालाब में पलट गई. फिलहाल, करीब 37 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जबकि हादसे में अब तक कुल दस लोगों की मौत हो चुकी है.
Lucknow News: लखनऊ के इटौंजा के असनहा गद्दीपुरवा में एक ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मार दी. हादसे में करीब 50 लोगों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली तालाब में पलट गई. घटना के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने बिना किसी देरी के बचाव कार्य शुरू किया. इस दौरान सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों और लोगों की मदद से 37 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. हादसे के बाद तालाब में डूबने से अब तक कुल दस लोगों की मौत हो चुकी है.
Uttar Pradesh | A tractor's trolley got disbalanced and overturned in a pond in Itaunja. They were going to a temple. SDRF team rushed to the spot. 37 people rescued and are healthy. 10 people were declared dead at the hospital: Laxmi Singh, IG Lucknow Range pic.twitter.com/ZJFQZ4smhk
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 26, 2022
आईजी रेंज लखनऊ लक्ष्मी सिंह ने घटना के संबंध में बताया कि, इटौंजा में एक ट्रैक्टर की ट्रॉली असंतुलित होकर तालाब में पलट गई. वे एक मंदिर जा रहे थे. एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. 37 लोगों को बचाया गया और वे स्वस्थ हैं. अस्पताल में 10 लोगों को मृत घोषित कर दिया गया.
बच्चे का मुंडन कराने जा रहे थे मंदिरप्राप्त जानकारी के अनुसार, ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार सभी लोग एक बच्चे के मुंडन संस्कार कार्यक्रम के लिए मंदिर जा रहे थे. सीतापुर के अटरिया स्थित तिकौली गांव के चुन्नीलाल उर्फ चुन्नन के बेटे का ऊनई देवी मंदिर में मुंडन होना था. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सभी मेहमान और पड़ोस के लोग मंदिर जा रहे थे.
37 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गयाहादसा उस वक्त का है, जब ट्रैक्टर-ट्रॉली असनहा के गद्दीपुरवा गांव के पास पहुंची थी. इस दौरान बेहटा की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मार दी. हादसा इतना भीषण था कि ट्रैक्टर-ट्रॉली सीधे सड़क किनारे स्थित तालाब में जा गिरी. ट्रॉली में कुल 50 लोगों के सवार होने की जानकारी प्राप्त हुई है. जिनमें से करीब 37 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है, जबकि नौ लोगों की मौत की खबर है.