Lucknow: लखनऊ के शहीद पथ पर दर्दनाक सड़क हादसा, गिट्टी पर फिसली स्कूटी, पीछे से आ रही कार ने महिला को रौंदा

Lucknow: लखनऊ विभूति खंड के पास शहीद पथ पर शनिवार को एक महिला की जान चली गई. सड़क पर बिखरी पड़ी गिट्टी पर स्कूटी सवार दंपति फिसलकर पर गिर गए. इस दौरान पीछे से आ रही एक कार ने महिला को रौंद दिया. मौके पर ही महिला की मौत हो गई.

By Prabhat Khabar News Desk | February 11, 2023 6:35 PM

Lucknow: यूपी में लगातार सड़क हादसे बढ़ते जा रहे हैं. इस बीच राजधानी लखनऊ में आज दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. जहां विभूति खंड इलाके में शहीद पथ एक महिला की जान चली गई. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सड़क पर बिखरी पड़ी गिट्टी पर स्कूटी सवार दंपति फिसलकर गिर गए.

इस दौरान पीछे से आ रही एक कार ने महिला को रौंद दिया. जिससे मौके पर ही महिला की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि हादसे में महिला के पति भी घायल हुए हैं. फिलहाल घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

लखनऊ विभूति खंड में बड़ा सड़क हादसा

दरअसल, शनिवार दोपहर लखनऊ विभूति खंड के पास शहीद पथ पर एक महिला की जान चली गई. सड़क पर बिखरी पड़ी गिट्टी पर स्कूटी सवार दंपति फिसलकर गिर गए. इस दौरान पीछे से आ रही एक कार ने महिला को रौंद दिया. और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही कार चालक को भी हिरासत में ले लिया है. और कार भी सीज कर दी है.

Also Read: Lucknow Name Change Discussion: लखनऊ का नाम गुलामी का प्रतीक : बीजेपी सांसद ;Video
गिट्टी पर फिसली स्कूटी

मिली जानकारी के अनुसार महिला गोमतीनगर विस्तार के सेक्टर-6 की रहने वाली थी. महिला का नाम सीमा वर्मा (58) बताया जा रहा है. सीमा बक्शी का तालाब स्थित बीएसए कार्यालय में बाबू के पद पर तैनात थीं. वह अपने पति सुनील कुमार वर्मा के साथ स्कूटी से शहीद पथ पर कमता तिराहे की तरफ जा रही थीं. स्कूटी महिला के पति चला रहे थे.

कार चालक को पुलिस ने हिरासत में लिया

शहीद पथ पर गिट्टी बिखरी पड़ी थी. इस दौरान सुनील की स्कूटी फिसल गई. और दोनों सड़क पर गिर गए. तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने सीमा को रौंद दिया.जहां मौके पर ही सीमा की जान चली गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही आरोपी कार चालक को हिरासत में लिया है.

Next Article

Exit mobile version