उत्तर प्रदेश का बहराइच इलाका सुबह सुबह दो वाहनो की टक्कर से दहल गया. इत हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई. जबकि 10 लोग घायल हो गये- घायलों में कुछ की हालत गंभीर है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया. वहीं, शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
दरअसल, गोंडा-बहराइच राजमार्ग पर शिवदहा मोड़ के पास जायरीनों से भरी वैन की टक्कर एक अज्ञात वाहन हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि वैन अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 10 लोग घायल हो गये. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में तीन की हालत काफी गंभीर बनी हुई है.
Bahraich: Six people died, 10 injured after their vehicle was hit by another vehicle at Shivdaha Mod in Payagpur. More details awaited.
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 1, 2020
बैन में बेठे सभी लोग जियारत से लौट रहे थे. इस दौरान किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. वहीं टक्कर की आवाज से आसपास के लों मौके पर जमा हो गये. इस दौरान पुलिस को भी सूचना दे दी गई. जिसके बाद राहत और बचाव काम शुरू हो सका. वहीं, घटना के बाद मृतकों और घयलों के परिजनों का हाल बेहाल है.
वहीं, इस घटना के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त किया है. उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से ट्वीट किया गया है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद बहराइच में हुई सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया: उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री कार्यालय
बहराइच में हुई सड़क दुर्घटना में 6 लोगों की मौत हो गई और 10 लोग घायल हो गए। pic.twitter.com/cStfDGjUml
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 2, 2020
Posted by: Pritish Sahay