UP News: यूपी में घने कोहरे के कारण औरैया, अलीगढ़ और हापुड़ में सड़क हादसे, 3 की मौत, कई यात्री घायल
यूपी में घने कोहरे के कारण औरैया, अलीगढ़ और हापुड़ से सड़क हादसे की खबर सामने आई हैं. औरैया में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई यात्री घायल हैं.
Auraiya News: यूपी में घने कोहरे के कारण औरैया, अलीगढ़ और हापुड़ से सड़क हादसे की खबर सामने आई हैं. औरैया में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर रोड एक्सीडेंट में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई यात्री घायल हैं. यहां चैनल नंबर 137 के पास पंचर खड़े ट्राला के कारण कई वाहन आपस में टकरा गए. इस दौरान एक कार को बचाने के चक्कर में ट्राला डिवाइडर पर चढ़ गया, जहां पीछे से आ रही प्राइवेट बस ट्राला में जा घुसी. इस हादसे में बस ड्राइवर समेत तीन लोगों की मौत हो गई.
सड़क हादसे की सूचना पर औरैया पहुंचे अखिलेश यादव
हादसे के बाद बस में बैठे यात्रियों में भगदड़ और चीख-पुकार की स्थित बन गई. मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां उनका उपचार जारी है. वहीं औरैया में सड़क हादसे की सूचना मिलते ही सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव मृतकों के परिजन से मिलने पहुंचे. साथ ही उन्होंने घायलों के परिजनों से मिलकर हादसे की जानकारी ली.
अलीगढ़ में 2 दर्जन से अधिक वाहन आपस में टकराए
वहीं दूसरी ओर अलीगढ़- एनएच-91 पर कोहरे के कारण 2 दर्जन से अधिक वाहन आपस में टकरा गए. अस्पताल ले जाते हुए 2 घायलों की मौत हो गई, जबकि 40 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं. घटना के बाद पुलिस ने ग्रामीण की मदद से सभी का रेस्क्यू किया. इसके बाद घायलों को अस्पताल के लिए भेजा गया. घटना अकराबाद थाना के पनैठी क्षेत्र की है.
हापुड़ में घने कोहरे के कारण आपस में टकराई 12 कार
वहीं हापुड़ जिले में घने कोहरे के कारण दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर 12 कार आपस में टकरा गईं. इस हादसे में 10-15 यात्रियों को चोटें आई हैं. जिला प्रशासन के मुताबिक, काफी देर बाद यहां यातायात की सामान्य हो गया. दरअसल, आज गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर समेत आसपास के जिलों में घना कोहरा देखा गया, जिसके चलते अलग-अलग जिलों से हादसे की खबर सामने आई हैं.