12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP में पहली बार बार्ममिक्स टेक्नोलॉजी का उपयोग, G-20 के लिए आगरा में वैज्ञानिक बना रहे अनोखी सड़क, जानें खासियत

यूपी के आगरा में पहली बार बार्ममिक्स तकनीक (barmix technology) का प्रयोग कर सड़क बनाई जा रही है. फतेहाबाद रोड पर सेल्फी प्वाइंट से होटल हावर्ड पार्क प्लाजा तक बनने वाली इस सड़क का निर्माण पांच फरवरी तक पूरी कर लिया जाएगा.

Agra News: आगरा में जी-20 देशों के सदस्य 11 और 12 फरवरी को आएंगे. ऐसे में यहां वे विश्व प्रसिद्ध स्मारक ताजमहल सहित कई अन्य स्मारकों का भी भ्रमण करेंगे और आगरा में उनकी बैठक भी होगी, लेकिन डेलिगेशन के आगमन से पहले यूपी में पहली बार बार्ममिक्स तकनीक (barmix technology) का प्रयोग कर सड़क बनाई जा रही है. आगरा के फतेहाबाद रोड पर सेल्फी प्वाइंट से होटल हावर्ड पार्क प्लाजा तक बनने वाली इस सड़क का निर्माण पांच फरवरी तक पूरी कर लिया जाएगा.

आगरा में वैज्ञानिक बना रहे अनोखी सड़क

केंद्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान (CSIR) के वैज्ञानिकों की देखरेख में बार्ममिक्स टेक्नोलॉजी से सड़क का निर्माण किया जा रहा है. इस संबंध में सीएसआइआर की वैज्ञानिक अंबिका बहल ने बताया कि इस टेक्नोलॉजी का प्रयोग कर ठंड के मौसम में भी उच्च गुणवत्ता के साथ सड़क का निर्माण किया जा सकता है.

यूपी में पहली बार बार्ममिक्स टेक्नोलॉजी का उपयोग

यूपी में पहली बार इस तकनीक का प्रयोग किया जा रहा है. यह सड़कें जल्दी उखड़ती नहीं हैं. इस तकनीक से बनने वाली सड़क आम सड़कों की तुलना में ज्यादा चलती हैं, और बारिश में भी जल्द खराब होने का खतरा नहीं रहता. इस तकनीक पर बनी सड़कों पर हुए रिसर्च से पता चला कि ये तीन साल तक चली हैं, और पर्यावरण में कम कार्बन का उत्सर्जन होता है. इसके अलावा फ्यूल की भी कम खपत होगी.

जीरो डिग्री में भी बनाई जा सकती है सड़क

दरअसल, अभी तक ठंडे इलाके में बार्ममिक्स टेक्नोलॉजी का उपयोग कर सड़क बनाई जाती हैं. बॉडर्र रोड ऑर्गनाइजेशन इस तकनीकी ठंडे इलाकों में सड़क का निर्माण करती है, लेकिन यूपी में पहली बार इस तकनीक से सड़क बनाई जा रही है. इस सड़क के निर्माण के लिए बिटुमिन में ईवोथर्म नामक केमिकल का उपयोग किया जाता है, जोकि कम तापमान पर ये बिटुमिन को आपस में जोड़े रखता है. इस तकनीक के जरिए जीरो डिग्री में भी सड़क का निर्माण किया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें