20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gorakhpur Good News: पैडलेगंज से बेतियाहाता चौक तक की रोड होगी फोर लेन, लोगों को जाम से मिलेगी मुक्‍त‍ि

जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने इस प्रस्ताव को शासन को भेजने की जानकारी मुख्यमंत्री को दे दी है. पैडलेगंज चौराहे से बेतियाहाता चौराहे तक लगभग 2 किलोमीटर दूरी की सड़क के चौड़ीकरण करने में सर्वाधिक बजट भूमि अधिग्रहण पर खर्च किया जाएगा. उम्मीद है कि जल्द ही इस प्रस्ताव को शासन हरी झंडी दे देगा.

Gorakhpur News: गोरखपुर जिले के पैडलेगंज चौराहे से बेतियाहाता चौक तक की सड़क फोरलेन करने का प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर पीडब्ल्यूडी ने यह प्रस्ताव तैयार किया है. शासन को प्रस्ताव भेज दिया गया है. करीब 2 किलोमीटर लंबी सड़क को चौड़ा बनाने के लिए करीब 200 करोड़ रुपये से अधिक का बजट आएगा.

इन रास्‍तों का होगा विकास

जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने इस प्रस्ताव को शासन को भेजने की जानकारी मुख्यमंत्री को दे दी है. पैडलेगंज चौराहे से बेतियाहाता चौराहे तक लगभग 2 किलोमीटर दूरी की सड़क के चौड़ीकरण करने में सर्वाधिक बजट भूमि अधिग्रहण पर खर्च किया जाएगा. उम्मीद है कि जल्द ही इस प्रस्ताव को शासन हरी झंडी दे देगा. इसके बाद सड़क के चौड़ीकरण के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. सड़क चौड़ीकरण का कार्य पैडलेगंज चौराहा से शुरू होकर छात्रसंघ चौराहा, कैंट थाना, फिराक गोरखपुरी चौराहा होते हुए बेतियाहाता चौराहा तक होगा.

कोई खास सफलता नहीं मिली

पैडलेगंज चौराहे से बेतियाहाता चौराहे तक सड़क पर रोजाना जाम की समस्या बनी रहती है. इस सड़क से गुजरना हो तो लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है. इन सड़कों पर ठेले-खोमचे वालों से लेकर रिक्शा और टेंपो स्टैंड वालों का अतिक्रमण बना रहता है. कई बार प्रशासन की ओर से अतिक्रमण हटाकर यातायात सुगम बनाने का प्रयास भी किया गया लेकिन कोई खास सफलता नहीं मिली.

मुआवजे में खर्च होंगे 150 करोड़ तक

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद अधिकारियों ने चौड़ीकरण को लेकर प्रस्ताव बनाने के लिए सर्वे किया था. प्रस्ताव में सड़क के दोनों और अतिरिक्त जमीन की जरूरत बताई गई है. शहर के मध्‍य में होने के कारण बड़े पैमाने पर मुआवजा भी देना होगा. अंदाजा है कि मुआवजे के रूप में 150 करोड़ रुपये से अधिक धनराशि खर्च हो सकती है.

प्रस्ताव भेजने की जानकारी दी

कयास लगाया जा रहा है कि जल्द ही शासन की ओर से इस परियोजना को मंजूरी मिल जाएगी. जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने कुछ दिन पूर्व तीन दिवसीय दौरे पर आए मुख्यमंत्री को प्रस्ताव भेजने की जानकारी दी है. जिलाधिकारी ने बताया था कि इस सड़क का प्रस्ताव भेज दिया गया है. इस सड़क को चौड़ीकरण करने में 200 करोड़ रुपए से अधिक खर्च आने का अनुमान है.

रिपोर्ट : कुमार प्रदीप

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें