Lucknow News: लखनऊ के विकास नगर में अचानक ‘विकास’ की खुली पोल, 25 फीट नीचे धंसी सड़क, बाल-बाल बचे लोग

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के विकास नगर का है, जहां सोमवार यानी आज सुबह नौ बजे सड़क का एक बड़ा हिस्सा जमीन में धंस गया. हालांकि, गनीमत रही कि हादसे में किसी भी प्रकार के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 28, 2022 2:48 PM

Lucknow News: प्रदेश की योगी सरकार एक तरफ जहां सड़कों के चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण को लेकर तमाम दावे करती नजर आती है, तो वहीं दूसरी ओर निर्माण कार्य के बाद धंसती सड़कें इन दावों की पोल खोलकर रख देती हैं. ताजा मामला राजधानी लखनऊ के विकास नगर का है, जहां सोमवार यानी आज सुबह नौ बजे सड़क का एक बड़ा हिस्सा जमीन में धंस गया. हालांकि, गनीमत रही कि हादसे में किसी भी प्रकार के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है.

अचानक 25 फीट नीचे धंस गई सड़क

लखनऊ के विकास नगर में सड़क के धंसने की सुचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन मौके पर पहुंच गया, और बैरिकेडिंग लगा दिया गया. जहां सड़क धंसी है, वहां आवागमन रोक दिया गया है. दरअसल, ये घटना पावर हाउस की ओर जाने वाली सड़क शंकर जी मंदिर के पास की है. जहां सड़क अचानक करीब 25 फीट नीचे धंस गई.

Also Read: UP: बरेली में एक्सीडेंट के बाद लखनऊ वर्कशॉप में खड़ी है कार, आंध्र प्रदेश-तेलंगाना में कट रहे टोल सड़क के किनारे की गई बैरिकेडिंग

मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि निर्माण कार्य के लिए संबंधित विभाग को सूचना दे दी गई है. किसी तरह का कोई हादसा न हो इसके लिए सड़क के किनारे बैरिकेडिंग कर दी गई है. राजधानी लखनऊ में अचानक सड़क धंसने की घटना का लोगों ने वीडियो बना लिया, जिसे अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल किया जा रहा है. साथ ही सरकार के निर्माण कार्य पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं, लोग अपने-अपने अंदाज में सरकार पर तंज कर रहे हैं.

समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर साधा निशाना

प्रदेश की योगी सरकार को लगातार अलग-अलग मुद्दों पर घेरती आ रही समाजवादी पार्टी ने इस घटना को तुरंत लपक लिया, और योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. समाजवादी पार्टी के मीडिया सेल के ट्विटर अकाउंट पर वीडियो के साथ पार्टी ने ट्वीट कर लिखा, ‘भाजपा शासित योगी सरकार ने जनता को क्या दिया है ? गड्ढा एक दिन इसी गड्ढे में डूबेगी भाजपा!’

Next Article

Exit mobile version