Loading election data...

Good News: कैंप लगाकर संविदा चालकों की रोडवेज करेगा भर्ती, परिवहन निगम ऐसे देगा गोरखपुर डिपो को कर्मी

परिवहन निगम गोरखपुर डिपो के लिए कैंप लगाकर संविदा पर चालकों की भर्ती करेगा. विकासखंड पिपराइच परिसर में पहला कैंप 13 अक्टूबर को लगेगा. इसका टेस्ट सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक और सीनियर फोरमैन लेंगे. मौके पर ही उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को तैनाती दी जाएगी. गोरखपुर डिपो में कुल 55 चालकों की भर्ती की जानी है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 2, 2022 4:46 PM

Kanpur News: हैवी ड्राइविंग लाइसेंस धारक युवा अगर रोडवेज की बस चलाने की इच्छा रखते हैं तो उनके लिए अच्छी खबर है. परिवहन निगम गोरखपुर डिपो के लिए कैंप लगाकर संविदा पर चालकों की भर्ती करेगा. विकासखंड पिपराइच परिसर में पहला कैंप 13 अक्टूबर को लगेगा. इसका टेस्ट सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक और सीनियर फोरमैन लेंगे. मौके पर ही उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को तैनाती सुनिश्चित कर दी जाएगी. गोरखपुर डिपो में कुल 55 चालकों की भर्ती की जानी है.

गोरखपुर डिपो के एआरएम महेश चंद ने बताया कि गोरखपुर डिपो में संविदा पर 55 चालकों की भर्ती की जानी है. विकासखंड पिपराइच परिसर में 13 अक्टूबर को इसका पहला कैंप लगेगा. इसके लिए 2 साल पुराना हैवी ड्राइविंग लाइसेंस और शैक्षिक योग्यता 8 पास होना चाहिए. उन्होंने बताया कि इसके लिए अप्लाई करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 23 वर्ष 6 माह तथा लंबाई 5 फीट 3 इंच अनिवार्य है.

संविदा पर रखे जाने वाले बस चालकों को प्रतिमा 1.59 प्रति किलोमीटर की दर से भुगतान किया जाएगा. 22 दिन ड्यूटी और 5000 किलोमीटर पूरा करने पर 3000 रुपये का प्रोत्साहन राशि चालकों को दिया जाएगा. चालकों का 5 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा भी होगा. दीपावली और छठ पर्व पर यात्रियों का आवागमन बढ़ जाता है. इसको देखते हुए परिवहन निगम ने बसों के निर्वात संचालन के लिए चालकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू की है. गोरखपुर डिपो में करीब 35 चालकों और 65 परिचालकों की कमी है. चालकों के भर्ती के बाद परिचालकों की तैनाती भी की जाएगी.

रिपोर्ट : कुमार प्रदीप

Next Article

Exit mobile version